साण्डवा पंचायत वार्ड पुनर्गठन में गड़बड़ी का आरोप:ग्रामीणों ने मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा
साण्डवा पंचायत वार्ड पुनर्गठन में गड़बड़ी का आरोप:ग्रामीणों ने मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा
चूरू : चूरू की साण्डवा ग्राम पंचायत में हाल ही में हुए वार्ड पुनर्गठन और मतदाता सूची में गंभीर गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बुधवार को उपखण्ड कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन मुख्य चुनाव आयुक्त, शासन सचिवालय जयपुर के नाम दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि साण्डवा ग्राम पंचायत में कुल 25 नए वार्ड बनाए गए हैं। हालांकि, इस पुनर्गठन प्रक्रिया में कई विसंगतियां और अनियमितताएं सामने आई हैं, जिससे वार्डों का संतुलन बिगड़ गया है और नागरिकों को परेशानी हो रही है।
ज्ञापन में मुख्य आपत्ति यह दर्ज कराई गई कि कई वार्डों को जनसंख्या के अनुपात में अत्यधिक बड़ा बना दिया गया है, जबकि कुछ वार्डों को बहुत छोटा रखा गया है। नए बनाए गए वार्ड संख्या 17, 18 और 19 में भाग संख्या 74 में तीनों वार्डों में समान संख्या दर्ज होने पर मतदाता सूची में गंभीर त्रुटियों का आरोप लगाया गया है।
ग्रामीणों ने यह भी कहा कि वार्डों का विभाजन भौगोलिक स्थिति को नजरअंदाज कर किया गया है। साथ ही, मतदाता सूची तैयार करते समय किसी प्रकार का भौतिक सत्यापन नहीं किया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि वार्ड पुनर्गठन के दौरान ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों और बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) की राय या सहमति नहीं ली गई। उन्होंने राजनीतिक प्रभाव के चलते बंद कमरे में मनमाने ढंग से वार्डों का गठन करने का आरोप लगाया।
ज्ञापन में सुझाव दिया गया कि ग्राम पंचायत की कुल जनसंख्या के आधार पर औसतन 400 मतदाताओं का एक वार्ड बनाया जाए, जिससे संतुलित और न्यायसंगत सीमांकन संभव हो सके। इसके साथ ही, ग्रामीणों ने मांग की है कि जब तक वार्डों का शुद्धिकरण और पुनः सीमांकन नहीं हो जाता, तब तक अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन रोका जाए।
समस्त ग्रामवासियों की ओर से प्रशासन से मांग की गई कि निर्धारित समयावधि में वार्डों का पुनः सीमांकन कर आम नागरिकों के हित में निष्पक्ष एवं त्रुटिरहित अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाए।
ज्ञापन सौंपते समय काशीराम ओझा, महेशकुमार तिवाड़ी, केशर जाखड़, जयचंद माली, कन्हैयालाल पड़िहार, रामेश्वरलाल सारण, संदीप गौदारा, भंवरलाल रेगर, मनोजदास स्वामी, महावीर प्रसाद जोशी, हड़मानाराम सारण, सहीराम सारण, पेमाराम माली, ओमप्रकाश दायमा, सत्यनारायण दायमा, नारायण नाई, गोपाल सारण सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000508


