झुंझुनूंवाला की पुण्यतिथि पर अलायंस क्लबों ने दी श्रद्धांजलि
झुंझुनूंवाला की पुण्यतिथि पर अलायंस क्लबों ने दी श्रद्धांजलि
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक नवलगढ़ :
नवलगढ़ : जांगिड अस्पताल परिसर में पूर्व प्रांतपाल व समाजसेवी स्व. गोपाल झुंझुनूवाला की पुण्यतिथि नवलगढ़ के अलायंस क्लबों द्वारा श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर अतिथियों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दयाशंकर जांगिड ने बताया कि स्व. झुंझुनूवाला लायंस क्लब, अलायंस क्लब व नवलगढ़ की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के कोषाध्यक्ष के रूप में प्रसिद्ध रहे। उन्होंने प्रवासी बंधुओं के सहयोग से हजारों जरूरतमंदों को कंबल, रजाई, वस्त्र व छात्रवृत्तियां दिलवाईं। नेत्र शिविरों के दानदाता रामप्रकाश की बूबना को प्रेरित करने में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा।
वक्ताओं ने बताया कि उनके स्वर्गवास के बाद उनके सुपुत्र कृष्णकुमार झुंझुनूवाला, सीए मुंबई, उनके पदचिन्हों पर चलते हुए नवलगढ़ के विकास में योगदान दे रहे हैं। स्व. झुंझुनूवाला अलायंस क्लब के कोषाध्यक्ष रहे तथा 124 प्रांत के प्रांतपाल भी बनाए गए। उन्हें लाइफ टाइम अवार्ड सहित अनेक सम्मान प्राप्त हुए और वर्ष 2017 में अलायंस क्लब द्वारा उनका नागरिक अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने उनकी स्वच्छ छवि, पारदर्शिता और सामाजिक सेवाओं को याद किया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिक, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1974095


