कुम्हारों के बास की प्रियंका का दो सरकारी-नौकरी में चयन:सीआईडी आईबी और टेलीकॉम विभाग में हुआ, सरपंच ने सम्मानित किया
कुम्हारों के बास की प्रियंका का दो सरकारी-नौकरी में चयन:सीआईडी आईबी और टेलीकॉम विभाग में हुआ, सरपंच ने सम्मानित किया
सुरजगढ़ : सुरजगढ़ क्षेत्र के कुम्हारों के बास गांव की प्रियंका जाखड़ का एक साथ दो सरकारी नौकरियों में चयन हुआ है। प्रियंका का चयन सीआईडी आईबी (CID IB) और टेलीकॉम विभाग में हुआ है। इस उपलब्धि से परिवार और गांव में खुशी का माहौल है। प्रियंका की सफलता पर गांव में एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं के साथ उनका अभिनंदन किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर काजड़ा पंचायत की सरपंच मंजू तंवर ने प्रियंका को सम्मानित किया। सरपंच प्रतिनिधि मंजीत सिंह तंवर ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रियंका जैसी बेटियां पंचायत और समाज का नाम रोशन करती हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रियंका जाखड़ के दोनों भाई भी सरकारी सेवा में कार्यरत हैं। यह जानकारी परिवार की पृष्ठभूमि को दर्शाती है।
इस अवसर पर परिवार के कई सदस्य मौजूद थे, जिनमें दादाजी सत्यवीर जाखड़ और रघुवीर जाखड़, पिता धर्मपाल जाखड़ (गांधी समाजसेवी), उप सरपंच राकेश जाखड़, चाचा राजू जाखड़, माता कितोबो देवी, चाची परमिला देवी, भाभी मुस्कान, बहनें प्रीति जाखड़ और प्रिया जाखड़ तथा भाई उमेश जाखड़ और रोताश जाखड़ शामिल थे। बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे। गांववासियों ने प्रियंका की इस सफलता को सुरजगढ़ क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि ऐसी उपलब्धियां आने वाली पीढ़ियों को प्रोत्साहित करती हैं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1974021


