श्याम भक्तों से मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने पार्किंग संचालक को किया गिरफ्तार
श्याम भक्तों से मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने पार्किंग संचालक को किया गिरफ्तार
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
खाटूश्यामजी : सीकर जिले के खाटूश्यामजी में बाबा श्याम की नगरी खाटूधाम से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। वायरल वीडियो में श्रद्धालुओं के साथ मारपीट का मामला सामने आने पर पुलिस ने पार्किंग संचालक को गिरफ्तार किया है। यह घटना 20 दिसंबर की बताई जा रही है।
वायरल वीडियो में एक महिला और एक पुरुष श्याम भक्त के साथ मारपीट करते हुए पार्किंग संचालक दिखाई दे रहा है। वीडियो पर “भक्तों के साथ पार्किंग वालों की दादागिरी और अत्याचार” जैसे शब्द लिखे होने से श्रद्धालुओं में भारी रोष देखने को मिला। भक्तों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं बाबा श्याम की गरिमा और आस्था को ठेस पहुंचाने वाली हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित आरएसआरटी प्राइवेट पार्किंग की है, जहां पार्किंग पर्ची नहीं कटवाने को लेकर पार्किंग संचालक ने श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की। घटना की सूचना मिलते ही एचएम राहुल चौधरी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और पार्किंग संचालक को समझाइश की, लेकिन उसके नहीं मानने पर पुलिस ने कार्रवाई की।
पुलिस ने मारपीट के आरोप में हरिराम जाटमाली पुत्र भंवरलाल, निवासी चौमूपुरोहितान, को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि धार्मिक स्थल पर श्रद्धालुओं के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1973989


