[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अरावली संरक्षण को लेकर मलसीसर में जन-जागरूकता रैली आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मलसीसरराजस्थानराज्य

अरावली संरक्षण को लेकर मलसीसर में जन-जागरूकता रैली आयोजित

राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर

मलसीसर : संत नंदलाल स्मृति बाल विद्या मंदिर, मलसीसर के तत्वावधान में अरावली पर्वतमाला के संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य आमजन को अरावली क्षेत्र के संरक्षण के प्रति जागरूक करना तथा प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण का संदेश देना रहा।

रैली का शुभारंभ संस्था के संजय कुमार केडिया, विद्यालय प्रधानाध्यापिका स्वेता केडिया, हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड के जिला संयोजक प्रदीप इसरवाल, इमरान सिरोहा, मनीष केडिया सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं स्टाफ सदस्यों द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।

जागरूकता रैली मलसीसर बाजार के प्रमुख मार्गों से होती हुई उपखंड कार्यालय पहुंची, जहां देश की राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से अरावली पर्वतमाला के संरक्षण हेतु प्रभावी कदम उठाने की मांग की गई।

रैली के दौरान मलसीसर पुलिस थाना का सहयोग सराहनीय रहा, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुआ। आयोजन में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

Related Articles