डूंडलोद में राष्ट्रीय सैनी सभा की राष्ट्रीय स्तरीय कोर कमेटी बैठक सम्पन्न
डूंडलोद में राष्ट्रीय सैनी सभा की राष्ट्रीय स्तरीय कोर कमेटी बैठक सम्पन्न
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : डूंडलोद नगर पालिका अंतर्गत सैनीपूरा, डूंडलोद में राष्ट्रीय सैनी सभा की राष्ट्रीय स्तरीय कोर कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन की भावी रणनीति, समाज के उत्थान तथा संगठन को और अधिक सशक्त बनाने को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। बैठक में राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों से आए पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सैनी सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश कुमार सैनी रहे। विशिष्ट अतिथियों में राष्ट्रीय महासचिव जय भगवान सैनी, राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट बाबूलाल सैनी (जयपुर हाईकोर्ट), राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष तेजपाल सिंह सैनी, राष्ट्रीय संगठन सचिव मनोहर लाल सैनी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी महेश कुमार सैनी, उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव प्रवीण सैनी, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. श्रवण कुमार सैनी, महिला प्रदेश अध्यक्ष उषा सैनी, प्रदेश महासचिव डॉ. मनोज कुमार सैनी तथा प्रदेश कोषाध्यक्ष शामिल रहे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। बैठक में राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए जिला अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों ने समाज के शैक्षणिक, सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए संगठन की भूमिका पर अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए।
जिला अध्यक्ष डॉ. महेश कुमार सैनी ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज के सर्वांगीण विकास के लिए राष्ट्रीय सैनी सभा द्वारा किए जा सकने वाले कार्यों पर सभी अतिथियों से विचार-विमर्श करना रहा। उन्होंने कहा कि संगठन समाज को एकजुट कर सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम के अंत में डूंडलोद नगर अध्यक्ष सीताराम सैनी एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी (राजस्थान) सुभाष चोबदार ने सभी आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर महिला शक्ति की सक्रिय भागीदारी भी देखने को मिली, जिसमें लक्ष्मी सैनी एडवोकेट (महिला जिला अध्यक्ष युवा झुंझुनूं), ऋतु सैनी (महिला जिला अध्यक्ष झुंझुनूं, बगड़), अंजू सैनी (जिला संरक्षक, झुंझुनूं) उपस्थित रहीं।
इसके अलावा मनीष कुमार सैनी (जिला अध्यक्ष युवा झुंझुनूं), ओमप्रकाश सैनी (जिला संरक्षक, झुंझुनूं, चिड़ावा), नीलम सैनी एडवोकेट (जिला उपाध्यक्ष, झुंझुनूं, उदयपुरवाटी), राजकुमार सैनी (नगर अध्यक्ष, सूरजगढ़), बाबूलाल सैनी (विधानसभा अध्यक्ष, मंडावा), हरिराम सैनी (जिला उपाध्यक्ष, झुंझुनूं), महेश सैनी (विधानसभा सचिव, नवलगढ़, चिराना), प्रभु हलवाई (जिला संरक्षक, झुंझुनूं), डॉ. अनूप सैनी (नवलगढ़) सहित डूंडलोद व नवलगढ़ क्षेत्र के सैनी समाज के अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
बैठक में समाजहित में एकजुट होकर कार्य करने तथा संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लिया
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1972826


