एस.एन. विद्यालय नवलगढ़ में पूर्व छात्र परिषद का विधिवत उद्घाटन सम्पन्न
एस.एन. विद्यालय नवलगढ़ में पूर्व छात्र परिषद का विधिवत उद्घाटन सम्पन्न
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : श्री नवलगढ़ विद्यालय कमेटी, कोलकाता द्वारा संचालित एस.एन. विद्यालय में सोमवार को पूर्व छात्र परिषद (एल्यूमिनी एसोसिएशन) का उद्घाटन समारोह विद्यालय प्रांगण में विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पूर्व छात्र एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य नवीन कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी नवलगढ़ कुलदीप सिंह शेखावत रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जन मंगल सेवा संस्थान के संचालक ठा. आनंद सिंह शेखावत ने की। विशिष्ट अतिथियों में महिला कॉलेज प्राचार्या डॉ. वंदना शर्मा, बी.एड कॉलेज प्राचार्या डॉ. संतोष पिलानियां, प्रशासनिक अधिकारी सुनील सैनी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. दयाशंकर जांगिड़ शामिल रहे। वहीं नवगठित पूर्व छात्र परिषद के अध्यक्ष विजय प्रकाश धूत, सचिव रामावतार सबलानियां एवं कोषाध्यक्ष मुरली मनोहर चोबदार मंचासीन रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं अतिथियों के स्वागत-सत्कार के साथ हुआ। इसके पश्चात प्रधानाचार्य नवीन कुमार शर्मा ने संस्था का परिचय देते हुए पूर्व छात्र परिषद के गठन के उद्देश्य एवं इसकी आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। परिषद के अध्यक्ष विजय प्रकाश धूत एवं सचिव रामावतार सबलानियां ने परिषद को समय की आवश्यकता बताते हुए इसके उद्देश्यों एवं भावी योजनाओं की जानकारी दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में खिरोड़ की कलाकार ज्योति कुलदीप ने “हर हर शंभू…” भजन की प्रस्तुति देकर भगवान शिव की आराधना की, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। वहीं विद्यालय की छात्राओं ने “पधारो म्हारे देश…” गीत पर लोक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब प्रशंसा बटोरी।
मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी कुलदीप सिंह शेखावत ने अपने उद्बोधन में छात्र जीवन को जीवन का स्वर्णिम काल बताते हुए कहा कि पूर्व छात्र परिषद के माध्यम से विद्यालय की गरिमा एवं परंपराओं को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाया जा सकता है। अध्यक्षीय उद्बोधन में ठा. आनंद सिंह शेखावत ने विद्या को सर्वोच्च धन बताते हुए विद्यार्थियों एवं पूर्व छात्रों को समय का श्रेष्ठतम उपयोग करने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर उपस्थित स्थानीय पत्रकारों एवं पूर्व छात्रों का अभिनंदन किया गया। समारोह में पूर्व सरपंच झाझड़ रविन्द्र सिंह शेखावत, रणजीत सिंह शेखावत, करणी सिंह शेखावत, मक्खन लाल चोबदार, नंद किशोर सोनी, रामकुमार सिंह राठौड़, संदीप चौहान, रामलाल रोलान, मुकेश सैनी, विनीत चोबदार, मनोज रूनला, अर्जुनलाल सैनी, अनिल जांगिड़, दिनेश कुमार, सुरेश सोनी सहित बड़ी संख्या में पूर्व छात्र उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में परिषद के कोषाध्यक्ष मुरली मनोहर चोबदार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह का संचालन गोविंद राम मिश्रा एवं मुरारी लाल इन्दौरिया ने संयुक्त रूप से किया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1972826


