[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बुहाना में दिव्यांगजनों को उपकरण बांटे:4 ट्राइसाइकिल और 1 व्हीलचेयर का वितरण, शिविर में कई समस्याओं का मौके पर निपटारा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

बुहाना में दिव्यांगजनों को उपकरण बांटे:4 ट्राइसाइकिल और 1 व्हीलचेयर का वितरण, शिविर में कई समस्याओं का मौके पर निपटारा

बुहाना में दिव्यांगजनों को उपकरण बांटे:4 ट्राइसाइकिल और 1 व्हीलचेयर का वितरण, शिविर में कई समस्याओं का मौके पर निपटारा

बुहाना : बुहाना उपखंड के पचेरी में सोमवार को पटवार मंडल बुहाना में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना था, जहां विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने मौके पर ही जनसमस्याओं की सुनवाई कर उनका निवारण किया।

शिविर के दौरान सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने दिव्यांगजनों को सहायता प्रदान की। विभाग की ओर से 4 ट्राइसाइकिल और 1 व्हीलचेयर का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त, पालनहार योजना के तहत 4 पालनहारों के 6 बच्चों का नवीनीकरण भी किया गया, जिससे उन्हें योजना का फायदा निरंतर मिलता रहे।

इस उपकरण वितरण कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी पूनम मीणा, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी आशीष दहिया, अधिशाषी अधिकारी सुरेंद्र बालियां, कनिष्ठ सहायक धर्मपाल, नवनीत सैनी और रविश सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का फायदा सीधे तौर पर उपलब्ध कराया जा रहा है।

शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को लेकर भाग लिया। संबंधित विभागों को इन समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।

Related Articles