गोदारा का बास में सड़क निर्माण पर ग्रामीणों का विरोध:घटिया सामग्री उपयोग का आरोप, PWD-ठेकेदार पर मिलीभगत का दावा
गोदारा का बास में सड़क निर्माण पर ग्रामीणों का विरोध:घटिया सामग्री उपयोग का आरोप, PWD-ठेकेदार पर मिलीभगत का दावा
गुढ़ागौड़जी : गोदारा का बास तन सिंगनोर गांव में जीण माता मंदिर से नड्डा जोहड़ तक 1.9 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य होते ही विवादों में घिर गया है। ग्रामीणों ने घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप लगाते हुए निर्माण का विरोध किया है। यह सड़क वर्ष 2023 में स्वीकृत हुई थी।
ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया है। उन्होंने बताया कि बालू-मिट्टी की परत पर ही डामर कांक्रीट डालकर औपचारिकता निभाई गई हैं। स्थिति यह है कि सड़क बनने के कुछ ही दिनों बाद उखड़ने लगी है। ग्रामीणों ने सार्वजनिक रूप से उखड़ी हुई सड़क की स्थिति भी दिखाई।
जानकारी के अनुसार, इस सड़क निर्माण का ठेका मोहरसिंह सोलाना के नाम पर है, जबकि कार्य छऊ गांव के ठेकेदार दुर्गाराम फगेडिया द्वारा करवाया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की कनिष्ठ अभियंता अंकिता मौके पर पहुंची थीं, जहां उन्हें घटिया निर्माण की शिकायत भी की गई, लेकिन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
ग्रामीणों ने ठेकेदार और पीडब्ल्यूडी विभाग पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कमीशन के खेल के चलते इस प्रकार का घटिया निर्माण हुआ है। आरोप है कि ठेकेदार के मुनीम सुनील ने ग्रामीणों से कहा था कि बजट पास करवाने के समय सारी सेटिंग रहती है और विभागीय अधिकारियों को चार प्रतिशत कमीशन देकर ऐसे ठेकेदार बजट स्वीकृत करवा लेते हैं।
सड़क निर्माण पूर्ण हुए अभी चार-पांच दिन ही हुए थे कि सड़क उखड़ने लगी। मामले की सूचना पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता अभिषेक बिजारणियां को दी गई। उन्होंने मौके पर पहुंचकर सड़क की स्थिति का जायजा लिया और ठेकेदार को उच्च गुणवत्ता की सामग्री से सड़क का पुनः निर्माण करने के निर्देश दिए हैं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1971648


