[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विधिक जागरूकता मोबाइल वैन को दिखाई हरी झंडी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

विधिक जागरूकता मोबाइल वैन को दिखाई हरी झंडी

विधिक जागरूकता मोबाइल वैन को दिखाई हरी झंडी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष (जिला एवं सत्र न्यायाधीश) सोनिका पुरोहित के मार्गदर्शन में आमजन को विधिक अधिकारों एवं लोक अदालत की जानकारी देने हेतु मोबाइल वैन के माध्यम से व्यापक प्रचार–प्रसार किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को विशिष्ट न्यायाधीश (एससी/एसटी मामलात) योगिता परीक एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव डॉ शरद कुमार व्यास ने सचल विधिक सेवा केन्द्र एवं लोक अदालत मोबाइल वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्राधिकरण सचिव डॉ शरद कुमार व्यास ने बताया कि यह मोबाइल वैन 14 जनवरी, 2026 तक चूरू जिले में निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार भ्रमण करेगी। चूरू में 01 जनवरी, 2026 तक यह वैन गांव–गांव एवं ढाणी–ढाणी जाकर आमजन को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की गतिविधियों एवं विभिन्न कानूनों के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराएगी तथा इसमें डेप्यूट पीएलवी आमजन को विधिक जानकारी देंगे।

उन्होंने बताया कि मोबाइल वैन के माध्यम से बाल विवाह निषेध अभियान, न्याय आपके द्वार अभियान, दिनांक 21 दिसंबर, 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, पीड़ित प्रतिकर योजना, बाल पीड़ितों हेतु मुआवजा, मोबाइल लोक अदालत, नालसा योजना सहित अन्य विधिक प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। साथ ही लोक अदालत में रखे जाने वाले प्रकरणों एवं उनकी प्रक्रिया को समझाकर पक्षकारों को राजीनामा योग्य मामलों के त्वरित निस्तारण हेतु प्रेरित किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त विधिक साक्षरता शिविरों के माध्यम से आमजन को बाल विवाह के दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए उसकी रोकथाम हेतु कार्यरत तंत्र के बारे में भी अवगत कराया जाएगा। निःशुल्क विधिक सहायता की जानकारी प्रदान करते हुए जिला मुख्यालय पर संचालित लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के संबंध में भी विस्तार से बताया जाएगा।

डॉ व्यास ने बताया कि शनिवार को मोबाइल वैन के साथ पीएलवी द्वारा ढाढ़र, लाखाऊ नुवां एवं ढाणी लक्ष्मणसिंहपुरा आदि गांवों में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कर पेम्फलेट्स के माध्यम से प्रचार–प्रसार किया गया।

Related Articles