[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खाटूश्यामजी सदर पुलिस को बड़ी सफलता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

खाटूश्यामजी सदर पुलिस को बड़ी सफलता

एनडीपीएस एक्ट में चार माह से फरार आरोपी गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सीकर जिले की खाटूश्यामजी सदर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में करीब चार माह से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।

खाटूश्यामजी सदर थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत फरार आरोपी जितेंद्र कुमार गुर्जर उर्फ जीतू उर्फ शेरा पुत्र जगदीश प्रसाद, निवासी जलालपुर थाना श्रीमाधोपुर को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी अमित कुमार नागोरा ने बताया कि यह मामला रींगस थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।

उन्होंने बताया कि रींगस थाना पुलिस ने पूर्व में 32.72 ग्राम अफीम के साथ सुनील गुर्जर, मंजीत सिंह और विकास यादव को मौके से गिरफ्तार किया था। इस दौरान वाहन चालक जितेंद्र कुमार गुर्जर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया था।

पुलिस द्वारा लगातार की जा रही तलाश, तकनीकी निगरानी और मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर खाटूश्यामजी सदर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण की जांच सदर थानाधिकारी अमित कुमार नागोरा द्वारा की जा रही है।

पुलिस की इस कार्रवाई को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।

Related Articles