राष्ट्रीय सैनी सभा की ऐतिहासिक राष्ट्रीय बैठक कल
12% आरक्षण, सैनी रेजिमेंट व भारत रत्न की मांगों पर होगा बड़ा मंथन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : डूंडलोद नगर पालिका क्षेत्र में राष्ट्रीय सैनी सभा की राष्ट्रीय स्तरीय बैठक कल दिनांक 21 दिसंबर (रविवार) को सुबह 11:15 बजे सैनी पूरा, शीतला चौक डूंडलोद में आयोजित की जाएगी। बैठक में सैनी–माली समाज से जुड़े ज्वलंत मुद्दों और समाज के सर्वांगीण विकास को लेकर महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
बैठक में प्रमुख मांगों में सैनी–माली समाज को अलग से 12 प्रतिशत आरक्षण, सरकार द्वारा गठित महात्मा ज्योतिबा फुले बोर्ड को देव नारायण बोर्ड की तर्ज पर वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार, बोर्ड में अधिकारियों व पदाधिकारियों की तत्काल नियुक्ति, महात्मा ज्योतिबा फुले व सावित्रीबाई फुले को भारत रत्न देने की मांग, भारतीय सेना में सैनी रेजिमेंट का गठन, समाज की सुरक्षा के लिए एससी–एसटी एक्ट की तर्ज पर विशेष कानून, तथा समाज के बच्चों की उच्च शिक्षा हेतु महात्मा फुले फाउंडेशन के निर्माण जैसे मुद्दे शामिल हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सैनी सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश कुमार सैनी (उत्तर प्रदेश) होंगे। विशेष अतिथियों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहन लाल सैनी (जयपुर), राष्ट्रीय महासचिव जय भगवान सैनी (यूपी), राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट बाबूलाल सैनी (जयपुर हाईकोर्ट), राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष तेजपाल सिंह सैनी, राष्ट्रीय संगठन सचिव मनोहर लाल सैनी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी महेश कुमार सैनी, प्रदेश महासचिव (उ.प्र.) प्रवीण सैनी, प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान डॉ. श्रवण कुमार सैनी, तथा महिला प्रदेश अध्यक्ष उषा सैनी शामिल होंगे।
राजस्थान प्रदेश मीडिया प्रभारी सुभाष चौबदार ने बताया कि झुंझुनूं जिला अध्यक्ष डॉ. महेश कुमार सैनी (एडवोकेट) व युवा जिला अध्यक्ष मनीष कुमार सैनी के नेतृत्व में झुंझुनूं जिला कार्यकारिणी सहित राज्य व विभिन्न जिलों की कार्यकारिणी के पदाधिकारी बड़ी संख्या में बैठक में भाग लेंगे।
कार्यक्रम के आयोजक डूंडलोद नगर अध्यक्ष सीताराम सैनी ने डूंडलोद नगर पालिका के समस्त नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक बैठक को सफल बनाएं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1969548


