[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सादुलपुर के राजगढ़ महाविद्यालय में सात दिवसीय NSS शिविर शुरू:कैंप में आए युवाओं को अनुशासन और टीम भावना का संदेश दिया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

सादुलपुर के राजगढ़ महाविद्यालय में सात दिवसीय NSS शिविर शुरू:कैंप में आए युवाओं को अनुशासन और टीम भावना का संदेश दिया

सादुलपुर के राजगढ़ महाविद्यालय में सात दिवसीय NSS शिविर शुरू:कैंप में आए युवाओं को अनुशासन और टीम भावना का संदेश दिया

सादुलपुर : सादुलपुर के राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई प्रथम द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। यह शिविर आगामी 24 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जगबीर सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने बताया- इस शिविर का मुख्य उद्देश्य स्वयंसेवकों में कार्य योजना, अनुशासन और टीम भावना विकसित करना है। इसका लक्ष्य NSS के ध्येय वाक्य “स्वयं से पहले आप” को चरितार्थ करते हुए समाज में सकारात्मक योगदान देना है।

NSS प्रभारी डॉ. अनीता गोस्वामी ने अध्यक्ष, मुख्य अतिथि डॉ. पवन बलानिया और डॉ. नरेश कुमार का स्वागत किया। कार्यक्रम प्रभारी ने स्वयं सेवकों को सात दिवसीय शिविर की रूपरेखा से अवगत कराया। उन्हें अलग-अलग टीमों में बांटकर निर्धारित कार्य सौंपे गए और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. पवन बलानिया ने युवा पीढ़ी के राष्ट्र निर्माण में योगदान पर प्रेरक उद्बोधन दिया। उन्होंने जोर दिया कि युवा किसी भी राष्ट्र में महत्वपूर्ण क्रांति के सूत्रधार होते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से युवा शक्ति सामाजिक सरोकार, राष्ट्र सेवा और राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा सकती है। शिविर के पहले दिन स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई कर श्रमदान किया। उन्होंने कचरे का उचित निस्तारण कर स्वच्छता का संदेश दिया।

बौद्धिक सत्र के दौरान, राजनीति विज्ञान के सहायक आचार्य डॉ. नरेश कुमार ने “मेरा युवा भारत और डिजिटल साक्षरता में युवाओं की भूमिका” विषय पर महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया। डॉ. कुमार ने डिजिटल साक्षरता के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला और छात्र-छात्राओं को डिजिटल रूप से सक्षम बनने के लिए प्रेरित किया। सभी स्वयंसेवकों ने शिविर की विभिन्न गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर समस्त स्वयंसेवक और संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles