[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रीमाधोपुर में रिफ्लेक्टर अभियान शुरू:सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत एएसपी लोकेश मीणा ने किया शुभारंभ, 5 हजार वाहनों का लक्ष्य


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

श्रीमाधोपुर में रिफ्लेक्टर अभियान शुरू:सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत एएसपी लोकेश मीणा ने किया शुभारंभ, 5 हजार वाहनों का लक्ष्य

श्रीमाधोपुर में रिफ्लेक्टर अभियान शुरू:सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत एएसपी लोकेश मीणा ने किया शुभारंभ, 5 हजार वाहनों का लक्ष्य

श्रीमाधोपुर : सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत श्रीमाधोपुर में मंगलवार को वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान शुरू किया गया। इस अभियान का शुभारंभ नीमकाथाना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार मीणा और अजीतगढ़ डीएसपी प्रेम बहादुर निर्भय ने किया। इस दौरान श्रीमाधोपुर थानाधिकारी महेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

अभियान के तहत उन वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए जिन पर पहले से रिफ्लेक्टर नहीं थे। इसका मुख्य उद्देश्य रात्रि के समय होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है। जिले में कुल 5 हजार वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

समाजसेवी विनोद कुमार जोशी (कल्याणपुरा) ने बताया कि यह पहल क्षेत्रवासियों द्वारा जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पुलिस प्रशासन के सहयोग से इस अभियान को आगे भी निरंतर जारी रखा जाएगा और भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इस अवसर पर नानकराम सोनी, सुभाष जोशी, गोपाल सेन, जगदीश जांगिड़, कैलाश पारीक, सुशील शर्मा, गणेश राम कुमावत सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles