[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

किशनपुरा के पास दो ट्रकों की टक्कर:राजगढ़-भादरा मार्ग पर हादसा, घना कोहरा बना वजह


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

किशनपुरा के पास दो ट्रकों की टक्कर:राजगढ़-भादरा मार्ग पर हादसा, घना कोहरा बना वजह

किशनपुरा के पास दो ट्रकों की टक्कर:राजगढ़-भादरा मार्ग पर हादसा, घना कोहरा बना वजह

सादुलपुर : सादुलपुर में राजगढ़-भादरा सड़क मार्ग पर किशनपुरा गांव के बस स्टैंड के पास सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण दो ट्रकों की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ट्रक का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

यह दुर्घटना स्टेट हाईवे 106 पर हुई, जहां दृश्यता बेहद कम थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पीछे वाले ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले दो दिनों में कोहरे के कारण इस सड़क मार्ग पर यह दूसरी दुर्घटना है। लगातार हो रहे हादसों से राहगीरों और वाहन चालकों में चिंता बढ़ गई है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से कोहरे के दौरान यातायात सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी संकेतक, रिफ्लेक्टर लगाने और पुलिस गश्त बढ़ाने का आग्रह किया है, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

Related Articles