[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गौरीसर में रफीक मंडेलिया का भव्य स्वागत, भाजपा सरकार पर जमकर साधा निशाना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गौरीसर में रफीक मंडेलिया का भव्य स्वागत, भाजपा सरकार पर जमकर साधा निशाना

गौरीसर में रफीक मंडेलिया का भव्य स्वागत, भाजपा सरकार पर जमकर साधा निशाना

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चुरु : जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव गौरीसर में आयोजित स्वागत कार्यक्रम के दौरान राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया का ग्रामीणों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत-सत्कार किया गया। इस अवसर पर मंडेलिया ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के दो साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन जनता बदहाल है।

मंडेलिया ने कहा कि “दो साल से अंधेरी नगरी-चौपट राजा का तमाशा चल रहा है। पंचायती राज और नगर निकाय चुनाव में हार के डर से सरकार चुनाव टाल रही है। सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए उपलब्धियों का जश्न मना रही है और जनता की गाढ़ी कमाई का टैक्स फिजूलखर्ची में बहाया जा रहा है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि धरातल पर विकास के नाम पर कुछ भी दिखाई नहीं देता। सड़कों की हालत खराब है, कानून व्यवस्था चौपट है, अस्पतालों में दवाइयों की कमी है, किसान और युवा बेरोजगारी से परेशान हैं, फिर भी सरकार जश्न मना रही है।

मंडेलिया ने कहा कि सरकार बनने के बाद से लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन इनसे आम जनता को कोई लाभ नहीं मिल रहा। अधिकारी कार्यालयों में उपलब्ध नहीं रहते और आमजन को हर जगह यही जवाब मिलता है कि “साहब अभियान में गए हुए हैं।” इससे जनता को भटकना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार को “पर्ची से बनी सरकार” बताते हुए कहा कि इस सरकार की जनता के प्रति कोई जवाबदेही नहीं है और यह हर मोर्चे पर विफल साबित हो चुकी है।

कार्यक्रम में चूरू जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष इंदराज खीचड़, प्रदेश कांग्रेस सचिव रियाज़त खान, पूर्व सभापति गोविंद महानसरिया, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष असलम खोखर, देहात ब्लॉक अध्यक्ष किशोर धांधू, किसान नेता आदूराम न्योल, धर्मेन्द्र बुडानिया, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जमील चौहान, नारायण बालान, डॉ. प्यारेलाल दानोदिया, युवा नेता हेमंत सिहाग, संजय भाटी, विमल शर्मा, किशनाराम बाबल, असलम मोयल, अजीज खान, श्रवण बसेर, शेर खान मलकान, आबिद खान, सिराज जोइया सहित महिला कांग्रेस की सुनीता बाकोलिया, दीपिका सोनी, ज्योति सिंह, अनीश खान, अली मोहम्मद भाटी, पार्षद विनोद खटीक, जितेंद्र शर्मा सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।

स्वागत कार्यक्रम में गोरीसर के पूर्व सरपंच बल्लू खान, हमीद खत्री, बरकत अली, नवाब अली, पार्षद तारीख नागौरी, हबीब खत्री सहित कुरैशी समाज और ग्रामीणों ने रफीक मंडेलिया का साफा, माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

Related Articles