खेतड़ी उप जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर रहा फीका, 7 घंटे में सिर्फ 2 यूनिट संग्रह, भाजपा कार्यकर्ताओं की भूमिका पर उठे सवाल
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मोत्सव पर केक काटने व फोटो खिंचवाने में दिखे कार्यकर्ता, रक्तदान शिविर में उदासीनता से कार्यक्रम बना केवल खानापूर्ति
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : प्रदेश में राजस्थान सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर सुशासन पखवाड़े के तहत सोमवार को खेतड़ी स्थित राजकीय अजीत उप जिला अस्पताल में आरोग्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के उद्घाटन समारोह में भाजपा जिला महामंत्री पूनम धर्मपाल गुर्जर मुख्य अतिथि रहीं, जबकि अध्यक्षता पीएमओ डॉ. अक्षय शर्मा ने की।
रक्तदान शिविर में भाजपा कार्यकर्ताओं में अपेक्षित उत्साह नजर नहीं आया। बीडीके अस्पताल झुंझुनूं की ब्लड बैंक टीम सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक शिविर स्थल पर मौजूद रही, लेकिन पूरे सात घंटे में मात्र दो यूनिट रक्त ही संग्रहित हो सका। ब्लड बैंक टीम के प्रभारी राहुल सैनी ने बताया कि दोपहर 3 बजे तक शिविर में सिर्फ दो यूनिट रक्तदान ही हो पाया।शिविर के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की दोहरी भूमिका सामने आई। एक ओर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मोत्सव पर केक काटने और फोटो खिंचवाने में कार्यकर्ता सक्रिय नजर आए, वहीं दूसरी ओर रक्तदान जैसे मानवीय कार्य में न तो स्वयं रक्तदान किया गया और न ही रक्तदाताओं को लाने का कोई ठोस प्रयास हुआ। कार्यकर्ताओं का अधिक ध्यान रक्तदाताओं के साथ फोटो खिंचवाने और औपचारिक हौसला-अफजाई तक सीमित रहा।नानू वाली बावड़ी के सरपंच रमेश सैनी का योगदान शिविर में अलग से देखने को मिला। वे स्वयं एक डोनर को साथ लेकर पहुंचे और उसका रक्तदान करवाया। शिविर में महिलाओं की भागीदारी लगभग 50 प्रतिशत रही, जो एक सकारात्मक पहलू रहा।

कार्यक्रम के दौरान मंच व्यवस्था को लेकर भी असंतोष सामने आया। वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को मंच पर स्थान नहीं मिलने से वे कार्यक्रम के दौरान खफा नजर आए। अस्पताल के विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कुछ वरिष्ठ कार्यकर्ता पीएमओ कार्यालय पहुंचे और मंच पर स्थान नहीं देने को लेकर पीएमओ से उलाहना दिया। इस दौरान पीएमओ और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस भी हुई।


दिनभर अस्पताल परिसर में यही चर्चा रही कि खेतड़ी नगर पालिका क्षेत्र के भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता कार्यक्रमों में केवल मंचों पर बैठने और फोटो खिंचाने तक सीमित रह गए हैं। रक्तदान जैसे सामाजिक सरोकार के कार्यक्रम में न तो कार्यकर्ताओं को जोड़ने का ठोस प्रयास किया गया और न ही डोनर जुटाने में रुचि दिखाई गई। हालात यह रहे कि कार्यक्रम को सफल दिखाने के लिए भीड़ जुटाने हेतु राजकीय महाविद्यालय की छात्राओं को बुलाना पड़ा, जिससे आयोजन की वास्तविक स्थिति सामने आ गई।
इस मौके पर आयोजित आरोग्य शिविर में डॉ. एमएल रावत, डॉ. जसविंदर, डॉ. अनुराधा सिंह निर्वाण, डॉ. हर्ष सौभरि, डॉ. महेंद्र सैनी, डॉ. मनीषा, डॉ. अनिल जांगिड़, डॉ. सुनील सिंह और डॉ. सोनम ठोलिया की टीम ने कुल 530 मरीजों की जांच की। शिविर में विभिन्न प्रकार की जांचें निशुल्क की गईं तथा मरीजों को आवश्यक दवाइयां भी मुफ्त वितरित की गईं।

देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1965927


