श्री हरि हॉस्पिटल एंड ट्रोमा सेंटर में लगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, 84 ने किया रक्तदान
श्री हरि हॉस्पिटल एंड ट्रोमा सेंटर में लगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, 84 ने किया रक्तदान
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ : छोटा बस स्टैंड के पास में स्थित श्री हरि हॉस्पिटल एंड ट्रोमा सेंटर परिसर में सोमवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवलगढ विधायक विक्रम सिंह जाखल रहे। अध्यक्षता पंचायत समिति विकास अधिकारी रितेश सांखला ने की । इस दौरान बीसीएमओ डॉ प्रहलाद सिंह, हरि हॉस्पिटल के सीईओ हरिप्रसाद सैनी, जिला परिषद सदस्य बीरबल सिंह गोदारा, पार्षद प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंगोदिया, डॉ नवल किशोर सैनी, पूर्व चेयरमैन शोएब खत्री व परमेश्वरी देवी बतौर मंचस्थ अतिथि थे।
श्री हरि हॉस्पिटल एंड ट्रोमा सेंटर के संचालक डॉ राजेश सैनी ने साफा व पुष्प माला पहनाकर विधायक का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान केक काटकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का जन्मदिन मनाया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्म दिन के अवसर पर श्री हरि हॉस्पिटल में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 84 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि रक्तदान करना पुण्य का कार्य है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के जन्मदिन पर रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं का आभार जताया और रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। डॉ राजेश सैनी ने कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों का आभार जताया। इस दौरान युवा नेता सुनील सैनी, सुनील पूनियां, पवन कुमार सैनी, जुगल किशोर सैनी, अशोक पेंटर, हेमन्त सैनी, सुरेश जादम, पवन कुमार जादम, महेंद्र कुमार सैनी, जितेंद कुमार सैनी, सीपी सैनी सहित कई लोग मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1965924


