कस्टमर केयर कॉल पर ठगी, एक लाख रुपए कटे:रतनगढ़ पुलिस ने अलर्ट होकर पीड़ित के 89 हजार रुपए कराए रिफंड
कस्टमर केयर कॉल पर ठगी, एक लाख रुपए कटे:रतनगढ़ पुलिस ने अलर्ट होकर पीड़ित के 89 हजार रुपए कराए रिफंड
चूरू : चूरू में साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है, जहां गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च करने के दौरान एक व्यक्ति के खाते से एक लाख रुपए निकाल लिए गए। रतनगढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ठग का खाता फ्रीज करवाकर पीड़ित को 89 हजार रुपए वापस दिलवाए हैं।
यह घटना टिडियासर निवासी फूलचंद नैण के साथ हुई। उनके बेटे के फोन से कुछ पैसे कट गए थे, जिसकी जानकारी के लिए उन्होंने गूगल पर कस्टमर केयर नंबर खोजे। इस दौरान उन्हें एक फर्जी नंबर मिला, जिस पर उन्होंने संपर्क किया। कॉल कट करने के बाद भी उन्हें बार-बार फोन आते रहे।
ठगों ने रिफंड का झांसा देकर फूलचंद के मोबाइल फोन का एक्सेस ले लिया और उनके खाते से एक लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए। कुछ समय बाद जब उन्हें साइबर ठगी का एहसास हुआ, तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई की।
पीड़ित ने रतनगढ़ थाने के कॉन्स्टेबल संदीप इंदौरा से संपर्क किया और साइबर पोर्टल 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत मिलते ही रतनगढ़ पुलिस तुरंत अलर्ट हो गई। पुलिस ने पीड़ित के खाते से ट्रांसफर हुई राशि के प्राप्तकर्ता खाते का पता लगाकर उसे फ्रीज करवा दिया।
पुलिस ने विभिन्न बैंकों और साइबर पोर्टल के नोडल अधिकारियों से पत्राचार और फोन पर संपर्क कर पीड़ित की 89 हजार रुपए की राशि को होल्ड करवाया। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने ठगे गए 89 हजार रुपए पीड़ित के खाते में वापस रिफंड करवा दिए। इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल मुकेश और महेंद्र की भी अहम भूमिका रही।
रतनगढ़ थानाधिकारी गौरव खिड़िया ने आमजन से अपील की है कि साइबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत साइबर पोर्टल 1930 पर शिकायत करें, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके और समय रहते कार्रवाई हो सके।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966307


