[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फतेहपुर में बीजेपी का विकास रथ रवाना:बीजेपी सरकार के 2 साल के कामों के बारे में बताएगा, बीजेपी नेता ने समस्याएं सुनीं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

फतेहपुर में बीजेपी का विकास रथ रवाना:बीजेपी सरकार के 2 साल के कामों के बारे में बताएगा, बीजेपी नेता ने समस्याएं सुनीं

फतेहपुर में बीजेपी का विकास रथ रवाना:बीजेपी सरकार के 2 साल के कामों के बारे में बताएगा, बीजेपी नेता ने समस्याएं सुनीं

फतेहपुर : फतेहपुर में बीजेपी सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर ‘बढ़ता राजस्थान—हमारा राजस्थान’ संकल्प के तहत विकास रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ रविवार को फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के सहनुसर गांव से विकास और जनकल्याण के उद्देश्य से शुरू किया गया।

इसी क्रम में, भाजपा नेता श्रवण चौधरी द्वारा जनसंवाद–जनसमाधान यात्रा निकाली जा रही है। इसका कार्यक्रम फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के गुदड़वास, ढ़ाणी खरीटा, ढ़ाणी निमा, ढ़ाणी डेडी, बैरास, माधोपुरा, सहनुसर, ढ़ाकास, गरन्डवा, सुन्डा की ढ़ाणी, ताखलसर और हरदयालपुरा गांवों में आयोजित किया गया। इसके अतिरिक्त, रामगढ़ शेखावाटी के वार्ड संख्या 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 16, 17, 27, 28, 29 और 30 में भी यह यात्रा पहुंची।

यात्रा के दौरान जनता से सीधा संवाद स्थापित किया गया। इसमें सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और पेंशन सहित अन्य स्थानीय समस्याओं को गंभीरता से सुना गया। भाजपा नेता श्रवण चौधरी ने इन समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक पहल का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर श्रवण चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने अल्प समय में फतेहपुर और रामगढ़ क्षेत्र को ऐतिहासिक विकास सौगातें दी हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में विकास की यह गति और तेज होगी। चौधरी ने फतेहपुर के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहने और जनता की आवाज को सरकार तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता दोहराई।

कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बुजुर्गों और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी ने जनसंवाद–जनसमाधान यात्रा को और अधिक प्रभावी बनाया।

Related Articles