[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में ‘फिट इंडिया’ साइकिल रैली रविवार को:आमजन, पूर्व सैनिक और उनके परिजन होंगे शामिल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में ‘फिट इंडिया’ साइकिल रैली रविवार को:आमजन, पूर्व सैनिक और उनके परिजन होंगे शामिल

चिड़ावा में 'फिट इंडिया' साइकिल रैली रविवार को:आमजन, पूर्व सैनिक और उनके परिजन होंगे शामिल

चिड़ावा : चिड़ावा में ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के तहत स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से ‘संडे ऑन साइकिल’ अभियान के अंतर्गत एक साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। ये रैली रविवार को आयोजित होगी, जिसमें आमजन, पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।

भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के केंद्रीय सैनिक बोर्ड, पश्चिम आर. के. पुरम, नई दिल्ली और भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के सहयोग से देशभर में ‘फिट इंडिया साइक्लिंग अभियान’ चलाया जा रहा है। इसी क्रम में चिड़ावा में ये कार्यक्रम शारीरिक फिटनेस, सक्रिय जीवनशैली और स्वास्थ्य के प्रति जन-जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

‘संडे ऑन साइकिल’ रैली का शुभारंभ चिंकारा कैंटीन, चिड़ावा से होगा और यह सैनिक कल्याण कार्यालय, चिड़ावा तक जाएगी। रैली सुबह 8:30 बजे प्रारंभ होगी। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई है।

आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों से अपनी साइकिल स्वयं साथ लाने और अधिक से अधिक संख्या में इस अभियान में भाग लेकर ‘फिट इंडिया’ के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की है। विशेष रूप से पूर्व सैनिकों से सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है।

ये आयोजन न केवल स्वास्थ्य संवर्धन की दिशा में एक सकारात्मक पहल है, बल्कि समाज को नियमित व्यायाम और साइकिलिंग के महत्व से जोड़ने का भी एक प्रभावी माध्यम है।

Related Articles