[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रीमाधोपुर में राजस्व टीम ने की कार्रवाई:तीन रास्तों को अतिक्रमण से मुक्त कराया, जेसीबी से हटाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

श्रीमाधोपुर में राजस्व टीम ने की कार्रवाई:तीन रास्तों को अतिक्रमण से मुक्त कराया, जेसीबी से हटाया

श्रीमाधोपुर में राजस्व टीम ने की कार्रवाई:तीन रास्तों को अतिक्रमण से मुक्त कराया, जेसीबी से हटाया

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर में राजस्व टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में तीन सरकारी रास्तों को अतिक्रमण मुक्त कराया। जेसीबी मशीन की सहायता से इन रास्तों पर किए गए कब्जों को हटाया गया, जिससे ये रास्ते आवाजाही के लिए सुचारू हो सके।

सरकारी रास्ते पर मिली थी अतिक्रमण की शिकायत

तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा ने बताया-यह कार्रवाई परिवादियों की शिकायतों के बाद की गई। ये शिकायतें यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा की जनसुनवाई में दर्ज कराई गई थीं। पटवारी जांच रिपोर्ट में इन शिकायतों को सही पाया गया, जिसके बाद आज अतिक्रमणकारियों को मौके से बेदखल करने की कार्रवाई की गई।

ये रहे मौजूद

इस कार्रवाई में पटवारी अरविंद सैनी, सुरेश गोरा, नवीन कुमार, हरिप्रसाद यादव और भू अभिलेख निरीक्षक तेजपाल मीना शामिल थे। इसके अतिरिक्त, श्रीमाधोपुर, अजीतगढ़ और खंडेला थानाधिकारियों के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा। लंबे समय से अवरुद्ध पड़े इन रास्तों के अतिक्रमण मुक्त होने पर स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related Articles