[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गैंगवार में हिस्ट्रीशीटर समेत 2 की मौत: रविंद्र कटेवा को मारने आए थे बदमाश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

गैंगवार में हिस्ट्रीशीटर समेत 2 की मौत: रविंद्र कटेवा को मारने आए थे बदमाश

3 किमी तक एक-दूसरे पर गोलियां चलाते रहे, भीड़ ने 2 बदमाशों को पकड़कर पीटा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

गोठड़ा : झुंझुनूं जिले के गोठड़ा थाना क्षेत्र के खिरोड़ गांव में शुक्रवार सुबह ऐसा मंजर देखने को मिला, जिसकी चर्चा देर शाम तक इलाके में होती रही। खेतों और कच्चे रास्तों के बीच करीब तीन किलोमीटर तक गोलियों की आवाज गूंजती रही। इस घटनाक्रम में हिस्ट्रीशीटर कृष्णकांत उर्फ गोलू स्वामी और सुनिल सुंडा की मौत हो गई।

घटना की शुरुआत कैमरी की ढाणी से हुई, जहां हिस्ट्रीशीटर रविंद्र कटेवा अपने मकान पर मौजूद था। सुबह करीब नौ बजे एक सफेद स्विफ्ट कार उसके घर के सामने आकर रुकी। ग्रामीणों के अनुसार, कार से रानोली थाने का हिस्ट्रीशीटर कृष्णकांत अपने तीन साथियों के साथ उतरा और आते ही रविंद्र कटेवा पर फायरिंग शुरू कर दी।

फायरिंग के बीच नीचे झुका रविंद्र, बच गई जान

पहले ही वार में बचे रविंद्र कटेवा ने नीचे झुककर अपनी जान बचाई। कुछ ही पलों में वहां मौजूद सुनील सुंडा ने हमलावरों की कार का स्टेयरिंग पकड़ लिया, ताकि वे भाग न सकें। लेकिन इस कोशिश का जवाब गोलियों से दिया गया। सुनील वहीं गंभीर रूप से घायल हुआ और बाद में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

घबराए हमलावर कच्चे रास्ते में भटके

फायरिंग की आवाज गांव में तेजी से फैल गई और लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। भीड़ को आता देख हमलावर हड़बड़ाहट में मुख्य सड़क छोड़ कच्चे रास्ते की ओर मुड़ गए। आगे रास्ता बंद मिला तो कार छोड़कर खेतों में पैदल भाग निकले।

उधर रविंद्र कटेवा और उसके साथी उनका पीछा करते हुए तुर्काणी जोहड़ी तक पहुंच गए। यहीं दोबारा फायरिंग हुई, जिसमें कृष्णकांत की मौत हो गई। उसका शव जोहड़ी के पास खेतों में पड़ा मिला।

रविंद्र कटेवा फरार, दो बदमाश ग्रामीणों के हत्थे चढ़े

गैंगवार के बाद से रविंद्र कटेवा फरार बताया जा रहा है। जबकि भागते समय पिंटू और राजेंद्र हटवास नाम के दो बदमाश ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए। ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर काफी देर तक रोके रखा और पीटा भी। पुलिस ने दोनों को सीकर ले जाकर राउंडअप कर लिया है।

एसपी सहित अधिकारियों ने लिया घटनास्थल का जायजा

सूचना पर पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय, एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत तथा गोठड़ा सीआई धर्मेंद्र मीणा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों घटनास्थलों से गोली के खोखे, वाहन और अन्य सबूत उठाए।

सुपारी या पुरानी दुश्मनी? पुलिस जांच में जुटी

फ़िलहाल इस बात को लेकर संशय है कि: क्या रविंद्र कटेवा और कृष्णकांत के बीच पुरानी रंजिश थी? या क्या कृष्णकांत किसी की सुपारी लेकर आया था? पुलिस दोनों पहलुओं पर गहराई से जांच कर रही है।

कटेवा गैंग का नाम कई जमीन विवादों में

स्थानीय लोगों के अनुसार, रविंद्र कटेवा की गैंग को इलाके में “0056” या “आरके ग्रुप” के नाम से जाना जाता है। यह गिरोह लंबे समय से जमीन विवादों और कब्जों को लेकर चर्चित रहा है।

पुलिस ने 5 को डिटेन कियाः पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच को डिटेन किया है। एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि सीकर व झुंझुनूं जिले की आठ टीमें संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।

इनका कहना है…

खिरोड़ में हुई फायरिंग में दो की मौत हुई है। इसकी जांच की जा रही है। दोनों पक्षों के पांच जनों को डिटेन किया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। – राघवेंद्र सुहास, आईजी जयपुर रेंज

शुक्रवार सुबह खिरोड़ की कैमरी की ढाणी में में फायरिंग की घटना हुई। फायरिंग में नवलगढ़ के रहने वाले सुनील के सिर पर गोली लगी थी। चार बदमाश कार में सवार होकर आए थे। तीन हमें मिल गए हैं। इनमें दो को डिटेन कर लिया गया। जबकि एक मृत अवस्था में मिला। जिसके सिर में गोली लगी थी। दो घटनाएं हुई हैं. जिसमें सुनील व गोलू स्वामी की मृत्यु हुई है। जांच पड़ताल की जा रही है। घटना में संलिप्त आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। – बृजेश ज्योति उपाध्याय, एसपी

गैंगवार से जुड़ी तस्वीरें…

पुलिस ने गैंगवार के बाद दो बदमाशों को डिटेन कर लिया है।

पुलिस ने गैंगवार के बाद दो बदमाशों को डिटेन कर लिया है।
गैंगवार के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।
गैंगवार के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को पीछे हटाया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को पीछे हटाया।

गैंगवार में एक बदमाश की मौके पर ही मौत हो गई थी।
गैंगवार में एक बदमाश की मौके पर ही मौत हो गई थी।
गैंगवार की सूचना पर एसपी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
गैंगवार की सूचना पर एसपी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
हिस्ट्रीशीटर रविन्द्र कटेवा को मारने आए बदमाश को पकड़ लिया। इस दौरान रविन्द्र कटेवा (सफेद शर्ट) ने बेल्ट से उस बदमाश को जमकर पीटा।
हिस्ट्रीशीटर रविन्द्र कटेवा को मारने आए बदमाश को पकड़ लिया। इस दौरान रविन्द्र कटेवा (सफेद शर्ट) ने बेल्ट से उस बदमाश को जमकर पीटा।

Related Articles