राजस्थान स्काउट व गाइड शिवसिंहपुरा: कार्यकारिणी बैठक आयोजित
राजस्थान स्काउट व गाइड शिवसिंहपुरा: कार्यकारिणी बैठक आयोजित
सीकर : राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा, जिला सीकर की कार्यकारिणी बैठक शुक्रवार को डाइट सीकर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता दुर्गा, प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर गाइड एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पिपराली ने की। नवनियुक्त प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट राजेंद्र प्रसाद मील और प्राचार्य डाइट किरण सैनी की मौजूदगी में कार्यकारिणी ने आगामी कार्य योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की।
बैठक के दौरान नव नियुक्त प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट व गाइड का स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यकारिणी के सदस्यों ने सर्वसम्मति से संगठन की सक्रिय प्रगति, निष्क्रिय ग्रुपों को पुनः सक्रिय करने, कोटा मनी स्टिकर राशि और उद्योग पर्व राशि एकत्र कर जमा करवाने, पंजीकृत ग्रुपों के निरीक्षण तथा उन्हें आवश्यक दिशा–निर्देश देने पर सहमति जताई। साथ ही अपंजीकृत ग्रुपों का पंजीकरण करवाने की प्रक्रिया को भी गति देने का निर्णय लिया गया।
बैठक में वार्षिक शिविरों और जांच शिविरों को शीघ्र आयोजित करने पर जोर दिया गया, ताकि स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर, कब और बुलबुल की योग्यता में वृद्धि की जा सके। वार्षिक अधिवेशन में लिए गए प्रस्तावों को स्थानीय संघ की कार्यकारिणी द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। अध्यक्षा पद पर पदेन प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट व गाइड को वरीयतानुसार मनोनीत करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति मिली।
स्थानीय संघ की सक्रियता और कार्यशैली को देखते हुए वर्तमान पदाधिकारियों को यथावत रखने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने संगठन की मजबूती और आगामी सत्र में गतिविधियों के विस्तार को लेकर सकारात्मक विचार व्यक्त किए।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966588


