[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने प्रेस वार्ता में सरकार के दो वर्ष की उपलब्धियां रखीं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने प्रेस वार्ता में सरकार के दो वर्ष की उपलब्धियां रखीं

जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने प्रेस वार्ता में सरकार के दो वर्ष की उपलब्धियां रखीं

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : चूरू जिला मुख्यालय पर विकास रथों को हरी झंडी दिखाने के बाद जिला परिषद सभागार में हुई प्रेस वार्ता में जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने प्रदेश सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल को सुशासन, विकास और विश्वास का काल बताया। उन्होंने कहा कि सरकार ने सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, आधारभूत ढांचे तथा महिलाओं-बच्चों के कल्याण जैसे क्षेत्रों में ऐतिहासिक उपलब्धियां दर्ज की हैं।

गहलोत ने बताया कि सरकार ने संकल्प पत्र को नीतिगत दस्तावेज मानकर काम किया है और दो साल में 70 प्रतिशत से अधिक वादे पूरे किए हैं। कुल 392 संकल्पों में से 274 पूर्ण या प्रगतिरत हैं। इसी प्रकार 73 प्रतिशत बजट घोषणाएं पूरी की गई हैं। राष्ट्रीय स्तर पर भी राजस्थान 11 योजनाओं में प्रथम, 5 में द्वितीय और 9 में तृतीय स्थान पर है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने योजनाओं को धरातल पर उतारकर जनता तक सीधा लाभ पहुंचाने का कार्य किया है और पारदर्शिता व जवाबदेही को ही प्रशासन की पहचान बनाया है। मीडिया से उन्होंने सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को विश्लेषण के साथ जनता तक पहुंचाने का आग्रह किया।

प्रभारी मंत्री ने यह भी बताया कि यमुना जल समझौते के माध्यम से शेखावाटी में यमुना जल लाने की प्रक्रिया प्रगतिरत है और एलाइनमेंट पर कार्य चल रहा है। चूरू जिले में राइजिंग राजस्थान के तहत हुए 93 एमओयू में से 59 की ग्राउंड ब्रेकिंग हो चुकी है। जिले में कृषि महाविद्यालय खोले जाने सहित कई विकास कार्यों का लाभ लोगों को मिल रहा है।

चूरू विधायक हरलाल सहारण ने अपने विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा की। जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने बताया कि विकास रथों को लेकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है और सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रमों और गतिविधियों को समयबद्ध रूप से संचालित करें।

Related Articles