[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में साइबर अपराध रोकथाम पर बैठक:अनजान लिंक और OTP साझा न करने की सलाह


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में साइबर अपराध रोकथाम पर बैठक:अनजान लिंक और OTP साझा न करने की सलाह

चिड़ावा में साइबर अपराध रोकथाम पर बैठक:अनजान लिंक और OTP साझा न करने की सलाह

चिड़ावा : चिड़ावा पुलिस थाना परिसर में तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराधों के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में अधिकारियों ने लोगों को साइबर ठगी से बचने के उपाय बताए। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने समझाया कि साइबर ठगों से बचने के लिए कभी भी अनजान नंबर से आए SMS या वॉट्सऐप मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक न करें। अपना बैंकिंग पासवर्ड, OTP, कार्ड डिटेल या कोई भी निजी जानकारी फोन पर मांगने वाले किसी व्यक्ति के साथ साझा न करें।

इसके अलावा, किसी भी अनजान नंबर पर कॉल बैक न करने और सरकारी योजनाओं या बैंक से जुड़ी वेबसाइटों का URL तथा डोमेन नाम जांचने की सलाह दी गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी सीआई आशाराम गुर्जर ने की।

इस दौरान साइबर थाना से आए प्रोग्रामर अशोक कुमार, राजेन्द्र सिंह, चिड़ावा हार्डवेयर एसोसिएशन अध्यक्ष महेन्द्र धनखड़, कपड़ा व्यवसायी सुरेश पूनिया, सुभाष पंवार, अनिता डांगी, रमेश देवी, ख्याती केडिया, सुनिल पचार, आदित्य चौधरी सहित क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

सीआई आशाराम गुर्जर ने बताया कि साइबर ठगी के अधिकांश मामले लापरवाही के कारण होते हैं। उन्होंने कहा कि थाना स्तर पर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि कोई भी नागरिक ठगी का शिकार न बने। उन्होंने सभी से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधि मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की अपील की।

Related Articles