[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खंडेला को मिली सड़कों की सौगात:35 करोड़ की लागत से होगा निर्माण, 75 किलोमीटर लंबी बनेगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खंडेलाटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

खंडेला को मिली सड़कों की सौगात:35 करोड़ की लागत से होगा निर्माण, 75 किलोमीटर लंबी बनेगी

खंडेला को मिली सड़कों की सौगात:35 करोड़ की लागत से होगा निर्माण, 75 किलोमीटर लंबी बनेगी

खंडेला : खंडेला विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को विधायक सुभाष मील ने लगभग 35 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 75 किलोमीटर लंबी सड़कों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों को विकास कार्यों की सौगात मिली। शिलान्यास कार्यक्रमों के दौरान नेहरों की ढाणी, रॉयल, छारा, गोविंदपुरा और नेहरों की ढाणी बड़ी सहित कई स्थानों पर ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत किया। महिलाओं और बुजुर्गों ने मालाएं पहनाकर और साफा बांधकर विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया।

अपने संबोधन में विधायक सुभाष मील ने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार जनता के हित में तेजी से काम कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि विकास कार्यों के लिए बजट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और ये कार्य बिना रुके जारी रहेंगे।

मील ने कहा कि जनता का स्नेह और आशीर्वाद ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास जनता के बीच ले जाने लायक कोई मुद्दा नहीं बचा है। विधायक ने आगामी पंचायतीराज चुनावों का भी जिक्र किया और बताया कि साधारण कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता से मौका दिया जाएगा।

कई सालों से लंबित रखी मांग

वक्ताओं ने बताया कि क्षेत्रवासियों की सड़क निर्माण की यह मांग कई वर्षों से लंबित थी। उन्होंने कहा कि विधायक ने चुनावों के दौरान किए गए अपने वादे को अब पूरा किया है। ग्रामीणों ने विधायक मील के शिक्षा, चिकित्सा और सड़क विकास जैसे क्षेत्रों में लगातार किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Related Articles