कपड़े देखने आईं महिलाओं ने राजपूती ड्रेस चुराई, पांच गिरफ्तार:पुराने कपड़ों में छिपाकर निकलीं, गिरोह बनाकर करती थी चोरी
कपड़े देखने आईं महिलाओं ने राजपूती ड्रेस चुराई, पांच गिरफ्तार:पुराने कपड़ों में छिपाकर निकलीं, गिरोह बनाकर करती थी चोरी
चिड़ावा : चिड़ावा थाना पुलिस ने एक अंतरराज्यीय महिला चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये गिरोह संगठित तरीके से विभिन्न राज्यों में दुकानों को निशाना बनाता था। पुलिस ने ये कार्रवाई 8 दिसंबर को चिड़ावा में एक कपड़े की दुकान में हुई चोरी की रिपोर्ट के बाद शुरू की।
चिड़ावा निवासी ओमवीर सिंह ने अपनी दुकान से चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि दोपहर में पांच महिलाएं उनकी दुकान में आईं और लगभग 20 मिनट तक कपड़े देखने के बाद मौका पाकर 12 से 14 हजार रुपए कीमत के 2 से 3 राजपूती परिधान चुरा लिए। इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने दुकान के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज के आधार पर संदिग्ध महिलाओं की तलाश की गई। पुलिस ने ब्राह्मणों का मोहल्ला जखराना, बहरोड़ निवासी अंगूरी उर्फ लगुड़ी; जखराना कला निवासी सुनहरी देवी उर्फ सुनेरी; भेंड़ोली, पलवल निवासी ग्यासी उर्फ ग्यासो और बबीता और पाली महेंद्रगढ़ निवासी कृष्णा देवी को दस्तयाब किया। उन्हें रात भर झुंझुनूं के सुरक्षा सखी सेंटर में रखा गया। 9 दिसंबर को पूछताछ के दौरान, महिलाओं ने चोरी की वारदात स्वीकार कर ली।
पुलिस जांच में सामने आया कि ये महिलाएं संगठित गिरोह बनाकर काम करती थीं। वे कपड़े खरीदने के बहाने दुकानों में जाती थीं और बड़ी चालाकी से नए कपड़ों को अपने पुराने परिधानों के भीतर छिपाकर चोरी करके निकल जाती थीं। पुलिस अब उनसे अन्य चोरियों के संबंध में गहन पूछताछ कर रही है। थानाधिकारी आशाराम गुर्जर ने बताया कि गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों और उनके नेटवर्क का भी पता लगाया जा रहा है।
इस कार्रवाई में थानाधिकारी आसाराम गुर्जर के साथ एएसआई ओमप्रकाश सिंह, मुकेश कुमार, कॉन्स्टेबल अनिल सिहाग, अंकित कुमार, उर्मिला, रोशनी, सविता और विकास डांगी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1966128


