[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

IIT दिल्ली के छात्रों का चिड़ावा दौरा:रामकृष्ण डालमिया संस्थान के जल, पर्यावरण और कृषि मॉडल का अध्ययन किया, ग्रामीणों से मुलाकात की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

IIT दिल्ली के छात्रों का चिड़ावा दौरा:रामकृष्ण डालमिया संस्थान के जल, पर्यावरण और कृषि मॉडल का अध्ययन किया, ग्रामीणों से मुलाकात की

IIT दिल्ली के छात्रों का चिड़ावा दौरा:रामकृष्ण डालमिया संस्थान के जल, पर्यावरण और कृषि मॉडल का अध्ययन किया, ग्रामीणों से मुलाकात की

चिड़ावा : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के डिजाइन विभाग के छात्रों और डीन प्रोफेसर पी.वी.एम. राव के एक दल ने चिड़ावा का दौरा किया। इस दल ने रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे जल, पर्यावरण संरक्षण और समन्वित कृषि प्रणाली से संबंधित विभिन्न कार्यों का अवलोकन किया। दल ने चिड़ावा के महरमपुर और मालुपुरा गांवों का दौरा कर इन संस्थागत कार्यों को समझा।

जल, पर्यावरण संरक्षण के बारे में जाना

इस अवसर पर, संस्थान के जल संसाधन एवं ग्रामीण विकास समन्वयक संजय शर्मा ने छात्रों को गांव में वर्षा जल संग्रहण कुंड, पुनर्भरण कूप, भूजल स्तर और स्वच्छता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। संस्थान के कृषि एवं वानिकी समन्वयक शुभेंद्र भट्ट ने पौधारोपण, मल्चिंग, समन्वित कृषि फसल प्रदर्शन, सोलर और ड्रिप इकाई, पशुपालन, उद्यानिकी, अजोला यूनिट, केंचुआ खाद इकाई, कुंड बागवानी और ‘एक लीटर पानी’ तकनीक से हुए पौधारोपण के बारे में जानकारी साझा की। विद्यार्थियों ने इन विभिन्न कार्यों को विस्तार से समझा।

छात्रों ने गांव के रहन-सहन की जानकारी ली

विद्यार्थियों ने ग्रामीणों से मिलकर उनके ग्रामीण परिवेश और रहन-सहन के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान संस्थान के कृषि एवं जल संसाधन क्षेत्रीय पर्यवेक्षक राकेश महला, अजय बलवदा, मान सिंह, आईआईटी दिल्ली के विद्यार्थियों का दल और अन्य प्रबुद्ध ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Related Articles