सादुलपुर में मूंग खरीद बंद होने से किसानों में गुस्सा:रद्द टोकन बहाल करने और बीमा क्लेम की मांग, प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी दी
सादुलपुर में मूंग खरीद बंद होने से किसानों में गुस्सा:रद्द टोकन बहाल करने और बीमा क्लेम की मांग, प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी दी
सादुलपुर : सादुलपुर अखिल भारतीय किसान सभा, तहसील कमेटी राजगढ़ ने राज्य सरकार और उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मूंग खरीद बंद किए जाने का कड़ा विरोध जताया है। किसानों ने आरोप लगाया है कि कृषि उपज मंडी राजगढ़ में सहकारी समिति ढोरा द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर मूंग की खरीद नहीं की जा रही है और किसानों के टोकन रद्द किए जा रहे हैं।
किसानों का कहना है कि मूंग की गुणवत्ता खराब बताकर खरीद से इनकार किया जा रहा है। किसानों ने कहा कि फसल को हुआ यह नुकसान लगातार हुई अतिवृष्टि का परिणाम है। ऐसे में किसानों को फसल मुआवजा और बीमा क्लेम प्रदान किया जाना चाहिए।
रद्द टोकन बहाल करने की मांग
सह-संयोजक रामनिवास लग्बा ने बताया- कई किसानों के मूंग खरीद के टोकन रद्द कर दिए गए हैं जिससे किसानों में भारी आक्रोश है। सभा ने मांग की है कि रद्द किए गए टोकन तुरंत बहाल किए जाएं और जिन किसानों के टोकन नहीं कटे हैं उनके लिए नए टोकन जारी किए जाएं।
किसानों की और भी मांगे
इसके अलावा, किसान सभा ने तत्काल एमएसपी पर मूंग खरीद शुरू करने और वर्ष 2021 से 2025 तक के अतिवृष्टि प्रभावित किसानों को मुआवजा व बीमा राशि प्रदान करने की भी मांग की है। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन आंदोलन तेज करेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1971805


