[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में दो दिन में 147 अपराधी गिरफ्तार:इनामी बदमाश और भगोड़े पकड़े, महिला चोर गैंग का पर्दाफाश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में दो दिन में 147 अपराधी गिरफ्तार:इनामी बदमाश और भगोड़े पकड़े, महिला चोर गैंग का पर्दाफाश

झुंझुनूं में दो दिन में 147 अपराधी गिरफ्तार:इनामी बदमाश और भगोड़े पकड़े, महिला चोर गैंग का पर्दाफाश

झुंझुनूं : पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए दो दिन तक ‘एरिया डोमिनेशन’ अभियान चलाया। इस दो दिवसीय कार्यवाही के दौरान पुलिस टीमों ने जिले भर में दबिशें दीं, इस दौरान 147 लोगों को गिरफ्तार किया। एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखना, अपराधियों को सक्रिय होने से रोकना और जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना है। अभियान के दौरान अवैध शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किए गए। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई।और गिरफ्तार लोगों की वर्तमान गतिविधियों का सत्यापन भी किया गया।

तस्वीर, महिला गैंग की है।
तस्वीर, महिला गैंग की है।

महिला चोर गैंग पकड़ी

थाना चिड़ावा पुलिस ने संगठित गिरोह बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली महिला चोर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 5 महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया।

थाना गुढ़ागौड़जी द्वारा अवैध शराब और हत्या के प्रयास के तीन प्रकरणों में वांछित 10 हजार रुपए के इनामी अपराधी विक्रम सिंह उर्फ सोनू (निवासी कस्बा गुढ़ागौड़जी) को गिरफ्तार किया गया। इसी थाने ने वन विभाग की टीम पर हमला कर हरी लकड़ियों से भरी पिकअप गाड़ी छीनने वाले आरोपी सचिन कुमार (निवासी डूडी नगर तन भोड़की) को भी दबोचा।

* सदर थाना: थाना सदर में तोड़फोड़, मारपीट, मोबाइल व रुपए छीनने के मामले में वांछित 10-10 हजार रुपए के इनामी अपराधी विकास (निवासी दुड़िया) को थाना गुढ़ागौड़जी और शाहिल उर्फ निटिया (निवासी सीथल) को थाना सदर द्वारा गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने अभियान चला कर बदमाशों को पकड़ा है।
पुलिस ने अभियान चला कर बदमाशों को पकड़ा है।

अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी

थाना सुलताना: 14 वर्ष से फरार चल रहे स्थाई वारंटी राजेन्द्र और पशुधन चोरी के दो प्रकरणों में वांछित जाहिद को गिरफ्तार किया गया।, थाना नवलगढ़: गांव झाझड़ में घर का गेट एवं बाइकों को तोड़ने के मामले में फरार मुल्जिम बबलू (निवासी बामलास) व पंकज (निवासी खटकड़) को गिरफ्तार किया गया।, चिड़ावा और बुहाना: 12-12 गिरफ्तारियां, सिंघाना और नवलगढ़: 11-11 गिरफ्तारियां, सदर और बगड़: 10-10 गिरफ्तारियां

ये गिरफ्तारियां हुई : स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी: 35, इनामी व एचएस (हिस्ट्रीशीटर) अपराधी: 08, जघन्य व सामान्य अपराधों में गिरफ्तार: 25, आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार: 14, अन्य अधिनियमों के तहत गिरफ्तार: 05, शांतिभंग (धारा 151) के तहत गिरफ्तार: 60, कुल गिरफ्तारियां : 147

Related Articles