क्रिप्टो–फॉरेक्स निवेश के नाम पर 3500 करोड़ की ठगी:कंपनी के 5 ‘किंगपिन’ भगोड़े घोषित किए, झुंझुनूं के भी 4 शामिल
क्रिप्टो–फॉरेक्स निवेश के नाम पर 3500 करोड़ की ठगी:कंपनी के 5 'किंगपिन' भगोड़े घोषित किए, झुंझुनूं के भी 4 शामिल
झुंझुनूं : क्रिप्टो और फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर उच्च रिटर्न का लालच देकर देशभर के लाखों लोगों से 3500 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी करने वाली XPO कंपनी के खिलाफ भरतपुर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने इस घोटाले के 5 मुख्य आरोपियों को भगोड़ा घोषित किया है और उन पर 10,000 से 12,000 रुपए तक का इनाम घोषित किया गया है।
इन 5 आरोपियों में से 4 का संबंध राजस्थान के झुंझुनूं जिले से है। इनमें ईश्वर वर्मा भी शामिल है, जो श्रीमाली मोहल्ला झुंझुनूं का रहने वाला है। बताया जाता है कि वह 3 साल पहले कंपनी से जुड़ा था और खुद को प्राइवेट नौकरी करने वाला बताकर लोगों को धोखा देता था।

झुंझुनूं से 30 युवक फरार, कई दुबई में होने की जानकारी
भरतपुर पुलिस की कार्रवाई शुरू होने के बाद 25 नवंबर के आसपास झुंझुनूं जिले के करीब 30 युवक फरार हो गए। सूत्रों के अनुसार, इनमें से लगभग 15 युवक दुबई भाग चुके हैं। एसपी बृजेश उपाध्याय ने बताया कि पुलिस टीम झुंझुनूं में कई ठिकानों पर दबिश देकर एक आरोपी को साथ ले गई है। अब पुलिस राजस्थान सहित आसपास के राज्यों में विशेष अभियान चला रही है।
15–20% मासिक रिटर्न का लालच
XPO नेटवर्क ने 2022 में शुरुआत की थी। कंपनी ने फॉरेक्स, क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग और माइनिंग में निवेश पर हर महीने 15 से 20% मुनाफा देने का वादा किया। साथ ही निवेशकों को 5 और लोगों को जोड़ने पर लाभ देने की बात कही जाती थी, जो पिरामिड स्कीम की श्रेणी में आता है।
अब स्थिति यह है कि निवेशक न तो अपनी राशि निकाल पा रहे हैं और न ही कंपनी का कोई लीडर उपलब्ध है। लगभग 3 साल में झुंझुनूं जिले के 10,000 लोगों से करीब 200 करोड़ रुपए की ठगी का अनुमान है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1966131


