पंचायत समिति परिसर में नवनिर्मित सामुदायिक भवन के उद्घाटन पर हुआ मतभेद
पंचायत समिति विकास अधिकारी ने बनाई जांच कमेटी
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : पंचायत समिति परिसर में बने सैनिक भवन से सटकर हाल ही में सामुदायिक भवन का निर्माण पूर्ण हुआ। जिसका सोमवार सुबह करीब 11 बजे प्रधान दिनेश सुण्डा ने उद्घाटन किया। लेकिन यही उद्घाटन बड़े विवाद में घिर गया जब पूर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष व अन्य सदस्यों ने उद्घाटन कार्यक्रम का विरोध किया और दूसरी तरफ पंचायत समिति बीडीओ ने भी कार्यक्रम को बिना सूचना के नियम विरूद्ध होना बताया।
हालांकि कार्यक्रम में पूर्व सैनिक कल्याण समिति के कई सदस्य शामिल भी हुए। प्रधान सुण्डा ने कहा कि सैनिक भवन व नवनिर्मित सामुदायिक भवन एक ही परिसर के भीतर हैं जिसके बाउंड्री वॉल के गेट की चाबी पूर्व सैनिक कल्याण समिति की ओर से नियुक्त केयरटेकर के पास थी। पूर्व सैनिक कल्याण समिति की ओर से चाबी उपलब्ध नहीं करवाई गई। प्रधान ने कहा कि सामुदायिक भवन का उद्घाटन कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ।

इधर पंचायत समिति विकास अधिकारी रितेश सांखला ने बताया कि पंचायत समिति परिसर सरकारी संपत्ति हैं। जिसमें होने वाले कार्यक्रम की जानकारी कार्यालय में देकर अनुमति के बाद ही कार्यक्रम आयोजित हो सकता है। लेकिन मुझे इस कार्यक्रम की कोई सूचना नहीं थी। मैं तो परिसर के औचक निरीक्षण के लिए सामुदायिक भवन के पास पहुंचा तो वहां पर उद्घाटन कार्यक्रम चल रहा था। इसलिए मामले में उच्चाधिकारियों को अवगत करवाकर जांच कमेटी का गठन किया गया है।
पूर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष कैप्टेन रामलाल सांखणिया ने बताया कि सामुदायिक भवन की छत को सैनिक भवन की छत से जोड़ दिया गया जिससे सामुदायिक भवन की छत का पानी सैनिक भवन पर इकट्ठा होता रहता है। इस बात के लिए अनेक बार पंचायत समिति कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई लेकिन समाधान नहीं हुआ।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1971405


