[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ANTF ने पकड़े अफीम तस्कर,5 दिन की पुलिस रिमांड पर:मणिपुर से जोधपुर ले जा रहे थे 1 करोड़ की अफीम, रींगस में पकड़े गए थे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

ANTF ने पकड़े अफीम तस्कर,5 दिन की पुलिस रिमांड पर:मणिपुर से जोधपुर ले जा रहे थे 1 करोड़ की अफीम, रींगस में पकड़े गए थे

ANTF ने पकड़े अफीम तस्कर,5 दिन की पुलिस रिमांड पर:मणिपुर से जोधपुर ले जा रहे थे 1 करोड़ की अफीम, रींगस में पकड़े गए थे

सीकर : मणिपुर से 1 करोड़ रुपए की अफीम जोधपुर ले जाने मामले में पकड़े गए तीन तस्कर 5 दिन की पुलिस रिमांड पर रहेंगे। तीनों आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से पुलिस रिमांड मिला। अब पुलिस मास्टरमाइंड के ठिकानों सहित अन्य जानकारी जुटाएगी। खाटूश्यामजी सदर थाना SHO अमित नागौरा मामले की जांच कर रहे हैं।

जोधपुर निवासी राकेश कुमार, राजूराम और शंकर मणिपुर से क्रेटा गाड़ी में एक करोड़ रुपए की अफीम बैक लाइट के नीचे छिपाकर ला रहे थे। मणिपुर से जोधपुर जाते समय इन्होंने रास्ते में खाटूश्यामजी में दर्शन करने का प्लान बनाया था। इसके लिए आरोपी रींगस में नहाने के लिए रुके थे। यहीं ANTF ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया था। इनके पास से 20 किलो 800 ग्राम अफीम मिली थी।

मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर अमित कुमार नागौरा ने बताया- आरोपी 5 दिन के पुलिस रिमांड पर हैं। इनसे मास्टरमाइंड, इनके द्वारा की तस्करी, सप्लायर के संबंध में पूछताछ की जाएगी।

Related Articles