[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कुमास पुनिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में माता-पिता की स्मृति में नवनिर्मित कक्षों का उद्घाटन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कुमास पुनिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में माता-पिता की स्मृति में नवनिर्मित कक्षों का उद्घाटन

कुमास पुनिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में माता-पिता की स्मृति में नवनिर्मित कक्षों का उद्घाटन

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : अंसार मुज्तर

झुंझुनूं : ग्राम कुमास पुनिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्व. रामरती देवी एवं स्व. शीशपाल कटारिया की पुण्य स्मृति में उनके दामाद दीपक कटारिया एवं पुत्रवधू सुनिता देवी कटारिया द्वारा करवाए गए नवनिर्मित कक्षों का रविवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हर्षिनी कुल्हरी (जिला प्रमुख, झुंझुनूं) ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत शेखसर की सरपंच शर्मिला पुनिया ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचायत समिति सदस्य मण्डावा राहुल कुमास उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों में उप सरपंच कल्याण सिंह डूडी, प्रधानाचार्य अजाज नबी, भारु मंडल अध्यक्ष विकास ईशरवाल, भामाशाह श्रीचन्द कुमासिया, उदयसिंह शेखावत, निवास पुनिया, शिवचन्द दनेवा, बजरंगलाल ईशरवाल, शरतचन्द्र जांगिड़ सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

दानदाता परिवार की ओर से सुनिता देवी कटारिया ने कहा कि उनके माता-पिता को शिक्षा के प्रति विशेष लगाव था, इसलिए उनकी स्मृति को जीवंत रखने के लिए विद्यालय में कक्ष बनवाना सार्थक लगा। मुख्य अतिथि हर्षिनी कुल्हरी एवं अन्य अतिथियों ने दानदाता परिवार की इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इसे शिक्षा के क्षेत्र में एक अनुकरणीय कदम बताया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक ने किया तथा अंत में प्रधानाचार्य अजाज नबी ने सभी आगंतुकों एवं दानदाता परिवार का आभार व्यक्त किया।

Related Articles