[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

13 दिन में 1लाख लोगों ने ली शपथ:उपभोक्ता अधिकारों को जन-जन तक पहुंचाने की पहल; स्कूलों में बच्चों ने दिखाई जागरूकता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

13 दिन में 1लाख लोगों ने ली शपथ:उपभोक्ता अधिकारों को जन-जन तक पहुंचाने की पहल; स्कूलों में बच्चों ने दिखाई जागरूकता

13 दिन में 1लाख लोगों ने ली शपथ:उपभोक्ता अधिकारों को जन-जन तक पहुंचाने की पहल; स्कूलों में बच्चों ने दिखाई जागरूकता

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : उपभोक्ता अधिकारों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा 30 दिवसीय ‘कंज्यूमर वॉइस न्यायोत्सव’ अब प्रभावी और ऐतिहासिक परिणाम देने लगा है। सिर्फ 13 दिनों में एक लाख से ज्यादा लोगों को शपथ दिलाने का लक्ष्य लगभग पूरा हो चुका है। स्कूलों, संस्थानों और आम नागरिकों में इस अभियान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

इस अभियान में लोगों को उपभोक्ता अधिकारों के लिए शपथ दिलाई जा रही है। आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार मील ने कहा कि इस अभियान का मुख्य मकसद यह है कि उपभोक्ता अधिकार हर नागरिक की जिंदगी का जरूरी हिस्सा बन जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह का उत्साह लोग दिखा रहे हैं, उससे साफ पता चलता है कि हम एक जागरूक समाज की तरफ बढ़ रहे हैं। उनका लक्ष्य केवल शिकायतें कराना नहीं है, बल्कि जागरूकता को देश का स्वभाव बनाना है।

राजकीय स्कूलों में दिखी जागरूकता की लहर

अध्यक्ष मील ने बताया कि शनिवार के दिन जिले के सरकारी स्कूलों के हजारों बच्चों ने एक साथ उपभोक्ता जागरूकता की शपथ ली, जो दिखाता है कि जागरूकता की लहर फैल रही है।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अशोक शर्मा के निर्देशन में इस दौरान एक अनूठी पहल भी देखने को मिली, जहां टीचर्स और स्टूडेंट्स यानी गुरु-शिष्यों ने संविधान को साक्षी मानकर एक साथ शपथ ली। इस कदम ने यह संदेश दिया कि उपभोक्ता जागरूकता अब केवल एक कानूनी अनिवार्यता नहीं, बल्कि एक नैतिक और संवैधानिक जिम्मेदारी भी है।

हर खरीद पर बिल और ‘1915’ का संकल्प

शपथ लेते हुए स्टूडेंट्स ने उपभोक्ता अधिकारों से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया। मुख्य रूप से उन्होंने हर खरीद पर बिल लेने की आदत विकसित करने, मानक चिह्नित उत्पादों की पहचान करने और गलत व्यापार या कार्य व्यवहार की स्थिति में आयोग से न्याय पाने की प्रक्रिया के प्रति जागरूकता बढ़ाने की शपथ ली। सबसे महत्वपूर्ण संकल्प यह रहा कि स्टूडेंट्स ने यह जागरूकता केवल अपने तक सीमित न रखकर अपने अभिभावकों में भी विकसित करने और राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर 1915 के प्रति भी जागरूकता की अलख जगाने का दृढ़ संकल्प लिया।

13 दिनों में लक्ष्य पूर्ण होने के करीब

आयोग द्वारा जिले में 1 लाख से ज्यादा लोगों को शपथ दिलवाने का लक्ष्य रखा गया था। 30 दिनों के लिए निर्धारित यह लक्ष्य, जनता के अपार समर्थन और उत्साह के कारण महज 13 दिवस में ही पूर्ण होने के करीब है, जो कि एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।

QR कोड से ऑनलाइन शपथ प्रमाणपत्र की सुविधा

अभियान में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से शपथ प्रक्रिया को आसान बनाया गया है। लोग आयोग द्वारा जारी QR कोड और लिंक के माध्यम से शपथ लेकर तुरंत प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अध्यक्ष मनोज मील ने कहा कि यह न्यायोत्सव स्पष्ट करता है कि उपभोक्ता अब अपने अधिकारों के प्रति न केवल जागरूक हो रहे हैं, बल्कि उन्हें अपनी दैनिक जिंदगी का हिस्सा बनाने के लिए भी कृतसंकल्प हैं, जिससे भविष्य में सशक्त और जिम्मेदार उपभोक्ता संस्कृति का निर्माण होगा।

Related Articles