[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आरजू पूनिया ने खेलो इंडिया गेम्स में जीता गोल्ड:फाइनल में पांच सेट तक चला मुकाबला, कोटा खेलो इंडिया में दिखाया दम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

आरजू पूनिया ने खेलो इंडिया गेम्स में जीता गोल्ड:फाइनल में पांच सेट तक चला मुकाबला, कोटा खेलो इंडिया में दिखाया दम

आरजू पूनिया ने खेलो इंडिया गेम्स में जीता गोल्ड:फाइनल में पांच सेट तक चला मुकाबला, कोटा खेलो इंडिया में दिखाया दम

सादुलपुर : सादुलपुर क्षेत्र के बेजुवा गांव की होनहार खिलाड़ी आरजू पूनिया ने पांचवें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है। आरजू ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए वॉलीबॉल प्रतियोगिता में यह उपलब्धि अपने नाम की। उनकी जीत ने न केवल परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित कर दिया है।

फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जहां आरजू की टीम का सामना कीट यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर से हुआ। पांच सेट तक चले इस मुकाबले में आरजू ने दमदार खेल दिखाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। आखिरी सेट तक चला यह मुकाबला खिलाड़ियों की फिटनेस, धैर्य और रणनीति की कड़ी परीक्षा था, जिसमें आरजू ने बेहतरीन संयम और तकनीक का परिचय दिया।

कोटा में आयोजित हुई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता

यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 1 से 4 दिसंबर 2025 तक कोटा में आयोजित की गई, जिसमें देशभर की शीर्ष 8 बालिका और 8 बालक टीमों ने भाग लिया। पूरे टूर्नामेंट के दौरान आरजू का प्रदर्शन लगातार प्रभावशाली रहा। निर्णायक मुकाबलों में उनकी सटीक स्पाइक्स और मजबूत डिफेंस ने टीम को बढ़त दिलाई।

किसान परिवार से राष्ट्रीय पहचान तक का सफर

किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली आरजू पूनिया चंदगी राम कॉलेज की छात्रा हैं और चंदगीराम वॉलीबॉल अकैडमी बैरासर छोटा से प्रशिक्षण ले रही हैं। वॉलीबॉल संघ के सचिव नरेश सांगवान ने बताया कि आरजू का चयन स्पोर्ट्स कोटा के तहत बीएसएफ में हो चुका है, जो उनके करियर को नई दिशा देने वाला कदम माना जा रहा है।

बधाइयों का सिलसिला

आरजू की इस उपलब्धि पर कोच महेंद्र सिंह, अरविंद कुमार, अजय पूनिया, प्रमोद श्योराण, राम अवतार गोदारा, राकेश कुमार, अमित सांगवान, सतीश पूनिया, नवीन नागल, सोमवीर सिंह और चंदगीराम संस्थान की सचिव डॉ. सुमन सांगवान सहित अनेक खेल प्रेमियों ने बधाई और शुभकामनाएं दीं। ग्रामीणों में भी खुशी की लहर है और बेटियों की इस सफलता को मेहनत, लगन और आत्मविश्वास की मिसाल बताया जा रहा है।

Related Articles