संभागीय आयुक्त ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली, योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
संभागीय आयुक्त ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली, योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जयपुर संभागीय आयुक्त पूनम ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति और आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की गई। जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने बैठक में गिव अप अभियान, कुसुम योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, कृषक कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना, स्वच्छ भारत मिशन सहित अन्य योजनाओं की वर्तमान प्रगति एवं उपलब्धियों का प्रस्तुतीकरण किया।
संभागीय आयुक्त ने जिले में योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि योजनाओं का लाभ समय पर और पारदर्शी तरीके से पात्र लोगों तक पहुँचे, यह सुनिश्चित किया जाए। बैठक में सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रमों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। संभागीय आयुक्त ने निर्देश दिए कि इन आयोजनों में आमजन की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता, ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों के फॉलोअप कैंप प्रभावी रूप से आयोजित किए जाएं तथा विभागीय अधिकारी निर्धारित नॉर्म्स के अनुसार क्षेत्रीय निरीक्षण नियमित रूप से करें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय कुमार आर्य, मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाश चंद्र यादव सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1965929


