खेतड़ी में युवक की आंख फोड़ने का आरोपी गिरफ्तार:लोहे के पाइप से पोटाश चलाकर किया था हमला
खेतड़ी में युवक की आंख फोड़ने का आरोपी गिरफ्तार:लोहे के पाइप से पोटाश चलाकर किया था हमला
खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस ने लोहे के पाइप में पोटाश डालकर एक युवक की आंखें फोड़ने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी बुधवार देर शाम की गई।
थानाधिकारी मोहनलाल ने बताया कि 24 अक्टूबर को कमला देवी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार, 20 अक्टूबर की रात करीब 10ः45 बजे उनका बेटा रवि प्रकाश बबेरवाल अपने दोस्तों कृष्ण धनवाल, मोहित बबेरवाल और नितिन कुमार के साथ अंबेडकर पार्क के पास खड़ा था। तभी पड़ोसी धर्मेश गोठवाल वहां आया और लोहे के पाइप से पोटाश/बारूद चलाने लगा।
जब रवि प्रकाश और उसके दोस्तों ने धर्मेश को पोटाश चलाने से मना किया, तो धर्मेश आग बबूला हो गया और रवि को आंखें फोड़ने की धमकी दी। इसके बाद उसने जानबूझकर पाइप से बारूद रवि की आंखों के पास चला दिया। इससे बारूद और उसकी चिंगारी रवि की आंखों में चली गई, जिससे उसकी दोनों आंखें गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गईं।
इसी दौरान, धर्मेश ने शुभम मेहरड़ा की आंखों के पास भी पोटाश/बारूद चला दिया, जिससे शुभम की आंखों में भी चोटें आईं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने आरोपी की तलाश के लिए एक टीम गठित की।
गठित टीम ने लोहे के पाइप में पोटाश डालकर पीड़ित की आंखें फोड़ने के आरोपी धर्मेश गोठवाल को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। इस टीम में थानाधिकारी मोहनलाल, एएसआई कैलाश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल सुनील, कॉन्स्टेबल अशोक और अनिल शामिल थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1966039


