[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अजाड़ीकला में 48 बुजुर्ग, डॉक्टर, शिक्षक सम्मानित:राजस्थानी संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने के लिए समारोह


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
गुढ़ागौड़जीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अजाड़ीकला में 48 बुजुर्ग, डॉक्टर, शिक्षक सम्मानित:राजस्थानी संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने के लिए समारोह

अजाड़ीकला में 48 बुजुर्ग, डॉक्टर, शिक्षक सम्मानित:राजस्थानी संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने के लिए समारोह

गुढ़ागौड़जी : अजाड़ीकला गांव के केशुका बालाजी मंदिर परिसर में मंगलवार को एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें गांव के 21 बुजुर्गों, 16 डॉक्टरों और 11 शिक्षकों सहित कुल 48 लोगों को सम्मानित किया गया। आयोजक और समाजसेवी प्रकाशचंद्र महला ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य राजस्थानी संस्कृति, परंपरा और पहनावे को बढ़ावा देना तथा इसे नई पीढ़ी तक पहुंचाना था। समारोह में अजाड़ीकला और बास नानक गांव के बुजुर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

समारोह की अध्यक्षता पूर्व तहसीलदार हरलाल सिंह ने की। पूर्व मेजर जनरल सुभाष चंद्र गोदारा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। चिकित्सा विभाग से डॉ. राजश्री, डॉ. हिमांशी, डॉ. राहुल जांगिड, डॉ. अनिल शर्मा, डॉ. रेणु, डॉ. मंशवी, डॉ. प्रियंका जांगिड, डॉ. राजवीर महला और डॉ. प्रियंका महला को सम्मानित किया गया।

शिक्षा विभाग से रामजीलाल जांगिड, रिटायर्ड प्रिंसिपल श्रीचंद, जगदेव सिंह गोदारा, सांवरमल शर्मा, श्रीचंद, सत्यकुमार, ओमप्रकाश, महावीर सिंह, अमरसिंह, दिलीप सिंह, मातादीन, गंगाधर, सुभाष चंद्र और प्रकाशचंद्र को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रिटायर्ड टीचर मातादीन जांगिड ने किया। समारोह के अंत में डॉ. रुकेश की बिंदोरी भी निकाली गई।

Related Articles