गुढ़ा कॉलेज में अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल चैम्पियनशिप 2025 का शुभारंभ
गुढ़ा कॉलेज में अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल चैम्पियनशिप 2025 का शुभारंभ
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मुकेश सिंह शेखावत
गुढ़ागौड़जी : सेठ श्री केदारनाथ मोदी राजकीय महाविद्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल (पुरुष) चैम्पियनशिप 2025 का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष मुख्य अतिथियों और प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अनीता झाझड़िया द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई।
प्राचार्य डॉ. झाझड़िया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि खेल चरित्र, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित करते हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी और विशिष्ट अतिथि मणी मोदी फाउंडेशन के प्रतिनिधि निरंजन सिंह रहे। दोनों ने खिलाड़ियों को अनुशासन और खेलभावना के साथ श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
आयोजन सचिव डॉ. कुलदीप ढाका ने बताया कि प्रतियोगिता में 11 कॉलेजों के 125 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उद्घाटन मैच में सेठ मोतीलाल कॉलेज, झुंझुनूं ने इस्लामिया कॉलेज, सीकर को 62–51 से हराया। अन्य मैचों में अरावली कॉलेज नीमकाथाना ने तोदी कॉलेज लक्ष्मणगढ़ को 36–7 से, राजकीय कला महाविद्यालय सीकर ने पीडीएसयू को 29–5 से, और श्रद्धानाथ कॉलेज गुढ़ा ने सरस्वती कॉलेज पलसाना को 30–12 से हराया। वहीं गुढ़ा कॉलेज ने मोतीलाल कॉलेज को 66–50 से मात दी। कार्यक्रम का संचालन सुमन सैनी ने किया। प्रतियोगिता के आगामी मुकाबले महाविद्यालय परिसर के खेल मैदान में जारी रहेंगे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1966032


