[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मंडावरा पंचायत के पुनर्गठन का विरोध, ग्रामीणों ने अरुण चतुर्वेदी को सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

मंडावरा पंचायत के पुनर्गठन का विरोध, ग्रामीणों ने अरुण चतुर्वेदी को सौंपा ज्ञापन

मंडावरा पंचायत के पुनर्गठन का विरोध, ग्रामीणों ने अरुण चतुर्वेदी को सौंपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : ग्राम पंचायत मंडावरा के पुनर्गठन को लेकर ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है। इसी मुद्दे पर मंगलवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत से चोखा का बास गांव को अलग कर दिया गया है, जबकि ग्रामीण इसे मंडावरा पंचायत में ही रखना चाहते थे। उन्हें आपत्ति है कि गांव को कुंडलपुर ग्राम पंचायत में जोड़ा गया है, जहां तक पहुंचने के लिए उचित मार्ग भी उपलब्ध नहीं है।

ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी वे इस संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनका दावा है कि पुनर्गठन के लिए भेजे गए प्रस्ताव में भी पंचायत को यथावत रखने की ही सिफारिश थी, इसके बावजूद बदलाव कर दिया गया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, आंदोलन जारी रहेगा।

Related Articles