[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र 100% डिजिटाईजेशन में रहा अव्वल, बीएलओ टीम सम्मानित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र 100% डिजिटाईजेशन में रहा अव्वल, बीएलओ टीम सम्मानित

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अरुण गर्ग ने की सराहना

झुंझुनूं : झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र ने परिगणना प्रपत्रों (ई.एफ.) के 100 फ़ीसदी डिजिटाईजेशन का कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर राज्य में मिसाल पेश की। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अरुण गर्ग ने बताया कि 30 नवंबर 2025 की रात्रि 8 बजे तक प्रदेश के केवल 11 विधानसभा क्षेत्रों में ही यह कार्य पूर्ण हुआ, जिनमें झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र भी शामिल है।

क्षेत्र में कुल 2,78,875 मतदाता पंजीकृत हैं। बीएलओ ने घर-घर जाकर परिगणना प्रपत्र वितरित किए तथा बीएलओ ऐप के माध्यम से 2,57,604 मतदाताओं के प्रपत्र अपलोड किए। इसके अलावा 21,286 मतदाताओं को एएसडी (अनुपस्थित, मृत, दोहरी प्रविष्टि, स्थानांतरित एवं अन्य) श्रेणी में चिन्हित कर उनका डेटा भी समय पर अपलोड किया गया।

झुंझुनूं  धानसभा क्षेत्र के कुल 249 बीएलओ ने इस कार्य को निष्ठा और समयबद्धता के साथ पूरा किया। उत्कृष्ट कार्य के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम कौशल्या बिश्नोई सहित उनकी टीम में महेन्द्र सिंह मूण्ड, अभिषेक मीणा, सीताराम, महेन्द्र जाखड़, विजय सिंह जाखड़, राजवीर बीसीआई, अजय बीसीआई, मनमोहर बीसीआई, अनिल पूनियां, अविनाश जानू, मुकेश खेदड़, विनोद सैनी का माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया।

जिले में डिजिटाईजेशन की स्थिति (1 दिसंबर शाम 4 बजे तक): 25-पिलानी : 99.69%, 29-नवलगढ़ : 99.35%, 28-मंडावा : 98.73%, 30-उदयपुरवाटी : 98.22%, 31-खेतड़ी : 97.36%, 26-सूरजगढ़ : 97.11%। सम्मान समारोह में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार आर्य, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी महेन्द्र सिंह मूण्ड, अभिषेक मीणा, तथा जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles