[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सामेर पंचायत को खाचरियावास समिति में शामिल करने के विरोध में हंगामा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खाटूश्यामजीटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सामेर पंचायत को खाचरियावास समिति में शामिल करने के विरोध में हंगामा

8 घंटे टावर पर डटे रहे तीन जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक समझाइश के बाद उतारे गए नीचे

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

खाटूश्यामजी : सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे के पास स्थित ग्राम पंचायत सामेर को नवगठित पंचायत समिति खाचरियावास में शामिल करने के सरकारी निर्णय के खिलाफ सोमवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। विरोध प्रदर्शन के दौरान सरपंच प्रतिनिधि भागीरथ मल वर्मा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य धर्मपाल गुर्जर और समाजसेวี सुभाष भामू करीब 8 घंटे तक टावर पर चढ़कर बैठे रहे।

इसी दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी नीचे धरने पर बैठ गए और सामेर पंचायत को पलसाना पंचायत समिति में ही रखने की मांग पर अड़े रहे। सूचना पर सदर थाना एएसआई श्यामलाल टीम सहित मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की। स्थिति बिगड़ती देख एसडीआरएफ टीम भी मौके पर पहुंची।

इसके बाद उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर, थानाधिकारी अमित कुमार सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से लगातार वार्ता की। लंबी समझाइश के बाद एसडीएम मोनिका सामोर, थानाधिकारी नागोरा, थानाधिकारी कैलाश यादव और डिप्टी संजय बोथरा की कोशिश सफल हुई। एसडीआरएफ की टीम ने मशक्कत कर तीनों व्यक्तियों को सुरक्षित तरीके से टावर से नीचे उतारा।

ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर को ज्ञापन सौंपकर सामेर पंचायत को खाचरियावास समिति में शामिल करने के निर्णय पर पुनर्विचार की मांग दोहराई। ग्रामीणों का कहना है कि सुगमता, प्रशासनिक सुविधा और वर्षों के जुड़ाव को देखते हुए सामेर पंचायत का पलसाना समिति में रहना ही उचित है।

घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस व प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखी। उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर ने कहा कि ग्रामीणों का ज्ञापन और प्रस्ताव जिला कलेक्टर को भेज दिया जाएगा, ताकि आगे निर्णय लिया जा सके।

Related Articles