[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्कूलों में 15 दिसंबर से 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश:दिसंबर में सिर्फ 13 दिन खुलेंगे स्कूल; शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

स्कूलों में 15 दिसंबर से 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश:दिसंबर में सिर्फ 13 दिन खुलेंगे स्कूल; शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश

स्कूलों में 15 दिसंबर से 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश:दिसंबर में सिर्फ 13 दिन खुलेंगे स्कूल; शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश

झुंझुनूं : शिक्षा विभाग ने अगले शैक्षणिक सत्र (अप्रैल 2026 से) की तैयारियों के बीच इस साल के शीतकालीन अवकाश और स्कूल खुलने के दिनों को लेकर महत्वपूर्ण फैसला किया है। नए संशोधित शिविरा पंचांग के अनुसार, इस वर्ष प्रदेश के सभी स्कूलों में 15 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।

यह फैसला कड़ाके की ठंड से विद्यार्थियों को बचाने के उद्देश्य से लिया गया है, जिससे उन्हें पर्याप्त आराम और व्यक्तिगत गतिविधियों के लिए समय मिल सके। जानकारी के अनुसार- छात्रों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा पहले ही 20 नवंबर से शुरू हो चुकी है और यह 2 दिसंबर 2025 को समाप्त हो जाएगी।

परीक्षा पूरी होने के बाद दिसंबर महीने में स्कूल केवल 13 दिन ही लगेंगे। इसके बाद 15 दिसंबर से अवकाश शुरू हो जाएगा। शिक्षा विभाग ने यह भी संकेत दिए हैं कि अगर राज्य में सर्दी का प्रकोप बढ़ता है, तो विद्यार्थियों के अवकाश के दिनों को बढ़ाया भी जा सकता है, ताकि बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जा सके।

Related Articles