[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शहीद कैप्टेन जेएस पूनिया खेल प्रतियोगिता 3 दिसंबर से:वॉलीबॉल, एथलेटिक्स में देश भर से टीमें होंगी शामिल, विजेता होंगे सम्मानित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शहीद कैप्टेन जेएस पूनिया खेल प्रतियोगिता 3 दिसंबर से:वॉलीबॉल, एथलेटिक्स में देश भर से टीमें होंगी शामिल, विजेता होंगे सम्मानित

शहीद कैप्टेन जेएस पूनिया खेल प्रतियोगिता 3 दिसंबर से:वॉलीबॉल, एथलेटिक्स में देश भर से टीमें होंगी शामिल, विजेता होंगे सम्मानित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : 1971 के भारत-पाक युद्ध के शहीद कैप्टेन जगदेव सिंह पूनिया की स्मृति में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का 54वां संस्करण 3 दिसंबर 2025 को शुरू होगा। यह आयोजन प्रातः 9:30 बजे उनके पैतृक गांव बनगोठड़ी खुर्द (पिलानी, झुंझुनूं) में होगा। अखिल भारत हिन्दू महासभा के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार पूनिया ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता में वॉलीबॉल और एथलेटिक्स की स्पर्धाएं होंगी। इसमें देश भर से बड़ी संख्या में खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

कैप्टेन जगदेव सिंह पूनिया का जन्म 3 जुलाई 1945 को बनगोठड़ी खुर्द में हुआ था। उनके पिता का नाम राइफलमैन हंसराम पूनिया और माता का नाम श्रीमती जमना देवी था। उन्होंने गांव के राजकीय विद्यालय से हायर सेकेंडरी और मुकुंदगढ़ कॉलेज से बीए की पढ़ाई पूरी की। विद्यार्थी जीवन में वे वॉलीबॉल, कबड्डी और एथलेटिक्स के राष्ट्रीय स्तर के उत्कृष्ट खिलाड़ी थे।

राजस्थान विश्वविद्यालय से एमए करते समय 1968 में उनका चयन अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA) के लिए हुआ। 1969 में 23 वर्ष की आयु में उन्हें 19वीं राजपुताना राइफल्स में सेकंड लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन मिला। 4 दिसंबर 1971 को भारत-पाक युद्ध के दौरान, कैप्टेन पूनिया ने अपनी बटालियन की ‘अल्फा’ कंपनी का नेतृत्व करते हुए दुश्मन की मजबूत रक्षा पंक्तियों को पार किया। इस भीषण हमले में वे गंभीर रूप से घायल हुए और 26 वर्ष की अल्पायु में वीरगति को प्राप्त हुए।

उनके नेतृत्व में हुए इस साहसी हमले के लिए 19 राजरिफ को भारतीय सेना ने थिएटर ऑनर से सम्मानित किया था। शहीद के बलिदान को चिरस्थायी बनाने और युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके पिता ने ग्रामवासियों के सहयोग से यह खेल प्रतियोगिता 3-4 दिसंबर, 1972 में शुरू की थी।

वॉलीबॉल (पुरुष वर्ग) में प्रथम विजेता टीम को ₹51,000 और ट्रॉफी, द्वितीय को ₹31,000 और ट्रॉफी, तथा तृतीय को ₹7,000 का नकद इनाम दिया जाएगा। एथलेटिक्स (पुरुष/महिला वर्ग) में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को ₹2,100, द्वितीय को ₹1,100, और तृतीय को ₹500 का नकद इनाम मिलेगा।

Related Articles