महात्मा फुले का 135वाँ परिनिर्वाण दिवस संकल्प दिवस के रूप में मनाया
महात्मा फुले का 135वाँ परिनिर्वाण दिवस संकल्प दिवस के रूप में मनाया
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : महात्मा ज्योतिबा फुले के 135वें परिनिर्वाण दिवस पर डूंडलोद गढ़ के सामने राष्ट्रीय सैनी सभा द्वारा संकल्प व पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने महात्मा फुले के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
डूंडलोद नगर अध्यक्ष सीताराम सैनी ने इस अवसर पर कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले का जन्म 11 अप्रैल 1827 को हुआ था और उन्होंने सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक और राजनीतिक क्षेत्रों में समाज की जागृति और उन्नति के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। समाज में फैली कुरितियों, अंधविश्वास, अशिक्षा, असमानता और शोषण के खिलाफ फुले ने आजीवन संघर्ष किया। नारी शिक्षा और महिलाओं को समान अधिकार दिलाने में उनका योगदान ऐतिहासिक रहा।
उन्होंने कहा कि महात्मा फुले ने अपने साहित्य और विचारों से समाज को सुधार, शिक्षा और समानता की दिशा में आगे बढ़ने का संदेश दिया, जो आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने सभी से अपील की कि परिनिर्वाण दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाते हुए हम सभी उनके आदर्शों पर चलकर समाज के उत्थान में योगदान दें।
इस मौके पर सुभाष चौबदार नवलगढ़ विधानसभा अध्यक्ष, सीताराम सैनी, सुभाष चंद्र भूत, वृक्षमित्र श्रवण कुमार जाखड़, मनोहर लाल सैनी, संजय कुमार शर्मा, सुभाष चंद्र शर्मा, दिनेश कुमार मेड, संजू कुमावत, गिरधरलाल कुमावत, नंदलाल सैनी, राजेंद्र प्रसाद सैनी, ओमप्रकाश जाट, सुमेर मिल, उमेश टेलर, राम अवतार टेलर, सतीश कुमार जसरपुरिया, महेंद्र सिंह खींची, श्रवण दरिया, लालचंद सोनी, संजू सैनी व विनोद कुमार सैनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1971108


