[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू में मूंग-मूंगफली की खरीद शुरू:विधायक हरलाल सहारण ने किया एमएसपी योजना का शुभारंभ, 2323 किसानों के टोकन पंजीकृत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू में मूंग-मूंगफली की खरीद शुरू:विधायक हरलाल सहारण ने किया एमएसपी योजना का शुभारंभ, 2323 किसानों के टोकन पंजीकृत

चूरू में मूंग-मूंगफली की खरीद शुरू:विधायक हरलाल सहारण ने किया एमएसपी योजना का शुभारंभ, 2323 किसानों के टोकन पंजीकृत

चूरू : चूरू में क्रय-विक्रय सहकारी समिति द्वारा कृषि उपज मंडी परिसर में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) योजना के तहत मूंग और मूंगफली की खरीद शुरू हो गई है। इसका शुभारंभ विधायक हरलाल सहारण ने किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता उप रजिस्ट्रार सुनील मांडीया ने की। उन्होंने बताया कि शासन ने मूंगफली का एमएसपी 7,263 रुपए प्रति क्विंटल और मूंग का 8,767 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है।

सहकारी समिति चूरू में अब तक 2323 किसानों के टोकन पंजीकृत हो चुके हैं। समिति के मुख्य कार्यकारी मुकेश शर्मा ने जानकारी दी कि नियमानुसार मूंग की खरीद 6.95 क्विंटल प्रति हेक्टेयर और मूंगफली की 27.98 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की दर से की जाएगी। प्रति टोकन अधिकतम 40 क्विंटल खरीद निर्धारित है।

शर्मा ने किसानों से अपील की कि वे अपनी उपज एफएक्यू (FAQ) मानकों के अनुसार साफ, सूखी और छनी हुई अवस्था में ही लाएं। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष बजरंग कस्वां, पदमसिंह राठौड़, उपाध्यक्ष संपत सिंह, महेंद्र न्यौल, ठेकेदार शरीफ सहित बड़ी संख्या में किसान, समिति के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

Related Articles