[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नए बोरवेल की घटिया पाइपलाइन को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

नए बोरवेल की घटिया पाइपलाइन को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

नए बोरवेल की घटिया पाइपलाइन को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मधु दहिया 

बुहाना : बुहाना उपखंड के ग्राम कलोठडा में डीएमएफटी चैयरमेन व सांसद बजेद्र ओला के प्रयासों से स्वीकृत नए डीएमएफटी बोरवेल का कार्य तो पूरा हो गया, लेकिन गांव के अंदर पानी पहुंचाने के लिए घटिया स्तर की प्लास्टिक की पाइपलाइन से केवल खानापूर्ति कर रहे है।

नाराज ग्रामीणों ने गांव में जोरदार प्रदर्शन किया और उचित पाइपलाइन डलवाने की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय के पास बनाए गए नए बोरवेल से पार्षद रोशन रंगा की टंकी तक करीब 2200 फीट दूरी है। इस पूरी दूरी में ढाई इंच की जीआई (लोहे की) पाइपलाइन डालने की बजाय ठेकेदार व संबंधित अधिकारियों ने मिलीभगत कर घटिया किस्म की पाइपें डाल रहे है, जो जल्द ही खराब हो जाएंगी और गांव को पानी नहीं मिल पाएगा।

ग्रामीणों ने मांग की है कि बोरवेल से टंकी तक पूरी 2200 फीट लाइन ढाई इंच की मजबूत जीआई पाइप से ही डाली जाए, ताकि गांव को सालों तक निर्बाध पेयजल मिल सके। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह में पुरानी घटिया पाइपलाइन की जगह मजबूत पाइपलाइन नहीं डाली गई तो गांववासी उग्र आंदोलन करेंगे।

प्रदर्शन में सरपंच प्रतिनिधि मनोज कुमार, नौरंगलाल, रतीराम, दयाचंद, मातुराम, थावरमल, कपूर सिंह, योगेश, दयानंद, दुलीचंद, सुभाष, मदन लाल, सरदारा राम सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles