चिड़ावा को जंक्शन बनाने की मांग:स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक हुई, नीमकाथाना-पिलानी होते हुए भिवानी रेलमार्ग से जोड़ने का भी रखा प्रस्ताव
चिड़ावा को जंक्शन बनाने की मांग:स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक हुई, नीमकाथाना-पिलानी होते हुए भिवानी रेलमार्ग से जोड़ने का भी रखा प्रस्ताव
चिड़ावा : चिड़ावा स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक स्टेशन अधीक्षक आज़ाद सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में समिति ने स्टेशन को जंक्शन बनाने और कई रेल सेवाओं के विस्तार की मांगें रखीं। सबसे बड़ी मांग चिड़ावा को नीमकाथाना और पिलानी होते हुए भिवानी रेलमार्ग से जोड़कर जंक्शन बनाने की रही। समिति ने कहा कि इससे यात्रियों को कई दिशाओं में सीधा संपर्क मिल सकेगा।
समिति ने रेवाड़ी–सीकर ट्रेन संख्या 54804 को जयपुर तक बढ़ाने की मांग भी उठाई। सदस्यों ने बताया कि यह ट्रेन सीकर में लगभग 10 घंटे खड़ी रहती है, इसलिए यात्रियों की सुविधा के लिए इसका विस्तार जरूरी है। बैठक में जोधपुर–दिल्ली के बीच नई ट्रेन सेवा शुरू करने का सुझाव भी दिया गया। समिति ने प्रस्ताव रखा कि यह ट्रेन डेगाना, फुलेरा, रींगस, सीकर, झुंझुनूं, लोहारू और रेवाड़ी होकर चलाई जाए।
इसके अलावा, मदार–कोलकाता ट्रेन (19607/08) को श्रीगंगानगर तक बढ़ाने की मांग भी रखी गई। समिति के अनुसार यह ट्रेन मदार जंक्शन पर करीब 66 घंटे तक खड़ी रहती है, इसलिए इसे सीकर, झुंझुनूं, लोहारू, हिसार, सिरसा और भटिंडा होते हुए श्रीगंगानगर तक बढ़ाने से राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के काफी यात्रियों को फायदा मिलेगा।
समिति ने रिज़र्वेशन सुपरवाइजर का पद बहाल करने की मांग भी रखी। बैठक में समिति के सदस्य कन्हैयालाल लाठ, सोहनलाल वर्मा, नरेंद्र सैनी, सुरेंद्र वर्मा, देवेंद्र वर्मा और मदन डारा मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966471


